IND vs ENG: कल से शुरू होगी इंग्लैंड की चुनौती, जानें कब-कहाँ और कैसे देखें पहले टेस्ट की LIVE स्ट्रीमिंग
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच कल (4 अगस्त) से टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है. पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला जाएगा. बता दें कि टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी फाइनल में न्यूजीलैंड से हारने के बाद तीन हफ्ते के ब्रेक पर थी. लंबी छुट्टी का मजा उठाकर अब भारतीय टीम इंग्लैंड की घरेलु चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है.
वही इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के साथ भारत WTC के दूसरे सीजन का भी आगाज करेगा. विराट कोहली की नेतृत्व में टीम इंडिया इसबार इंग्लैंड की धरती पर 13 साल बाद टेस्ट सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी. 4 अगस्त से नॉटिंघम के टेस्ट मैच के साथ सीरीज शुरू होगी.
ऐसे में आइए हम आपको बताते हैं कि आप दोनों टीमों के बीच का ये कड़ा मुकाबला कब, कहाँ और कितने बजे देख पाएँगे.
कब होगा मुकाबला?
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच बुधवार यानी 4 अगस्त से शुरू होगा.
कितने बजे शुरू होगा मुकाबला?
दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार शाम 3:30 बजे शुरू होगा.
कहाँ खेला जाएगा पहला टेस्ट मैच?
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में खेला जाएगा.
कहाँ देखें लाइव प्रसारण?
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का सीधा प्रसारण सोनी नेटवर्क के स्पोर्ट्स चैनलों पर किया जाएगा. फैंस अंग्रेजी और हिंदी, दोनों भाषाओं में कमेन्ट्री का मजा उठा सकते हैं.
LIVE स्ट्रीमिंग में देखने के लिए क्या करें?
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की LIVE स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें: Tokyo Olympics - भारतीय ओलम्पिक दल के सभी एथलीट होंगे 15 अगस्त पर विशेष अतिथि, पीएम मोदी करेंगे आमंत्रित