IND vs ENG: नॉटिंघम की टेस्ट पिच बढ़ा सकती हैं टीम इंडिया की मुश्किलें, देखें तस्वीर
भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 4 अगस्त से ब्रिटेन की धरती पर होने जा रहा है. पहला टेस्ट मैच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला जाएगा.
मैच शुरू होने से कुछ ही दिन पहले बीसीसीआई ने पहले टेस्ट मैच की पिच की तस्वीर शेयर की हैं जो कि भारतीय खिलाड़ियो की उम्मीदों के बिल्कुल विपरीत जान पड़ती हैं.
BCCI ने सांझा की तस्वीर
BCCI ने नॉटिंघम की पिच की तस्वीर शेयर की है, जिस पर काफी हरी घास नजर आ रही है. इस हरी भरी पिच पर अगर भारत के बल्लेबाज उतरते हैं, तो इंग्लैंड के गेंदबाज उनके सामने मुश्किलें पैदा कर सकते हैं. हरी पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी.
बढ़ सकती हैं टीम इंडिया की टेंशन
इंग्लैंड की ठंड, ड्यूक्स की लहराती गेंदों के सामने भारतीय बल्लेबाज बेबस नजर आए हैं. इस पिच का इस्तेमाल अगर पहले टेस्ट में होता है, तो टीम इंडिया की टेंशन बढ़ सकती है.
भारतीय टीम मौजूदा दौरे पर थोड़ा चौकन्ना होकर मैदान पर उतरेगी इसकी दो वजह हैं, पहला में ग्रीन टॉप विकेट मिलने की संभालना, जो तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होती है वहीं, दूसरा भारत का इंग्लैंड में पिछले टेस्ट सीरीज में निराशाजनक प्रदर्शन.
बता दें कि भारत ने साल 2018 में इंग्लैंड की सरजमीन पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी, जिसमें टीम को सिर्फ 1 मुकाबले में ही जीत नसीब हो सकी थी.
इंग्लैंड ने 4-1 से सीरीज को अपने नाम किया था हालांकि, भारत के लिए फिलहाल सकारात्मक बात यह है कि उसने तब एकमात्र टेस्ट ट्रेंट ब्रिज में ही जीता था.
ये भी पढ़ें: BCCI ने ICC को लिखा पत्र, कहा- ” कश्मीर प्रीमियर लीग को न दे मान्यता”