IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज कर टीम इंडिया ने रचा इतिहास, दर्ज की ये खास उपलब्धि
IND vs SL: भारतीय टीम ने श्रीलंका दौरे की शुरुआत जीत के साथ की. दोनों देशों के बीच (IND vs SL) तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज के का पहला मुकाबला 18 जुलाई को खेला गया. कोलंबो के आर.प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की.
शिखर धवन ने अपने पहले ही मैच में 86 अविजित रनों की कप्तानी पारी खेली. वही इशान किशन ने डेब्यू पर शानदार अर्धशतक जड़ा, जबकि पृथ्वी शॉ ने विस्फोटक पारी खेलते हुए 24 गेंदों पर 43 रन बनाए. इन तीनों खिलाड़ियों ने जीत में प्रमुख योगदान दिया.
श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज करते ही भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान के खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. दरअसल भारत, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बाद किसी भी विरोधी के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाला देश बन गया है.
भारत ने श्रीलंका के खिलाफ जीते 92वां वनडे मैच
भारत और श्रीलंका के बीच कल (रविवार, 18 जुलाई) हुए पहले वनडे मैच मे मेजबानों को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. वही कल भारत ने श्रीलंका को एकदिवसीय क्रिकेट में 92वां हार थमाया. श्रीलंका के खिलाफ भारत सबसे ज्यादा जीत (92वीं) दर्ज करने वाला पहला देश बन गया है.
बता दें की दोनों देशों के बीच कुल 160 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 92, जबकि श्रीलंका ने 56 मुकाबले जीते हैं. इस दौरान 1 मैच बराबर रहा और 11 मुकाबलों का नतीजा नहीं निकला.
न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने भी जीते हैं 92 मुकाबले
ऑस्ट्रेलिया का चिर प्रतिद्वंदी न्यूजीलैंड पर वनडे क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड रहा है. अपने पड़ोसी मुल्क के खिलाफ कंगारूओं ने 92 वनडे मैच जीते हैं.
पाकिस्तान भी है भारत के बराबर
वही पाकिस्तान की टीम को भी श्रीलंका काफी रास आती है. यही वजह है कि उन्होंने भी श्रीलंकाई टीम को भारत की तरह 92 वनडे मैचों में शिकस्त दी है. वर्ल्ड क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान ही दो ऐसी टीमें हैं जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ एकसमान वनडे मैचों में जीत (92-92) दर्ज किया है.
इंग्लैंड के खिलाफ कंगारू पड़े हैं भारी
क्रिकेट की दो बड़ी टीमें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच कांटे की टक्कर रहती है. दोनों देशों के बीच हुए एकदिवसीय मैचों में ऑस्ट्रलियाई टीम का दबदबा कायम है. कंगारू टीम ने एकदिवसीय मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ 84 वनडे मैच जीतने में सफलता हासिल की है.
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं 80 वंडे मैच
आज के दौर में भारत-पाकिस्तान से ज्यादा भारत-ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला रोमांचक रहता है. दोनों क्रिकेट की दुनिया में सबसे कड़े प्रतिद्वंदी माने जाते हैं. लेकिन, यहाँ रिकॉर्ड टीम इंडिया के खिलाफ है. कंगारू टीम ने विपक्षी टीम भारत को 80 एकदिवसीय मुकाबलों में पराजित किया है.
ये भी पढ़ें: टोक्यो ओलंपिक के खेल गांव में दो एथलीट कोरोना वायरस से हुए संक्रमित