IND vs SL: श्रीलंका में दमदार रहा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, युवा टीम के साथ सीरीज जीतने का एक आसान मौका
IND vs SL: टी-20 विश्व कप (T-20 World Cup) के आयोजन स्थल पर आज मोहर लग गया है और अब इसकी उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. अक्टूबर-नवंबर के महीने में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में विश्व कप खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले टीम इंडिया एक अंतिम बार अंतराष्ट्रीय टी20 की सीरीज खेलेगी. भारतीय टीम अगले महीने में श्रीलंका दौरे पर रहेगी जहाँ टीम 3 टी-20 और इतने ही वनडे मैच खेलेगी.
सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अगुआई में टीम इंडिया लंका में सीरीज जीत के इरादे से मैदान पर उतरेंगी. श्रीलंका में भारतीय टीम का रिकॉर्ड भी इसी बात की तरफ संकेत करता है.
लंका की धरती पर टीम इंडिया के टी20 के रिकॉर्ड काे देखें तो यह मेजबान टीम से भी बेहतर है. जहाँ भारत ने श्रीलंका में खेले 13 टी-20 मैचों में 11 में जीत हासिल की है जबकि सिर्फ 2 में हार का सामना किया है, दूसरी तरफ श्रीलंका ने अपने ही घरेलू मैदान पर 42 टी20 मैचों में सिर्फ 15 मुकाबले में जीत दर्ज करने में सफल रहे हैं और 25 में हार मिली है. यानी टीम सिर्फ 36 फीसदी मैच ही जीत सकी है. ऐसे में टीम इंडिया ने अगर औसत प्रदर्शन किया तो भी उसे सीरीज जीतने में दिक्कत नहीं होगी.
टीम इंडिया का रिकॉर्ड सबसे बेहतर
श्रीलंका में टीम इंडिया का रिकॉर्ड सभी टीमों में सर्वश्रेष्ठ रहा है. भारत ने श्रीलंका से अब तक 19 टी-20 मैच खेला है जिसमें 13 मुकाबले भारत के नाम रहे हैं. वही सिर्फ 5 में श्रीलंका को जीत नसीब हुई है जबकि 1 मैच बेनतीजा रहा है. पाकिस्तान की बात करें तो पाक टीम ने 21 में से 13 जीत और 8 हार जबकि न्यूजीलैंड ने 19 में से 10 मैच में जीत दर्ज की है. ऐसे में टीम इंडिया वहां के अपने जीत के आंकड़े में और इजाफा करना चाहेंगी.
पिछले 5 सीरीज गंवा चुकी है श्रीलंकाई टीम
श्रीलंका की टीम का हालिया फॉर्म को देखते हुए उन्हें हराना टीम इंडिया के लिए आसान होगा. लंकाई टीम ने अपने पिछले 5 सीरीज में शिकस्त झेला है. इस दौरान टीम 4 सीरीज में तो एक भी मैच नहीं जीत सकी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें 0-3 से हार मिली थी. इसके बाद भारत ने भी 0-2 से करारी हार थमाई, वेस्टइंडीज से 0-2 और 1-2 से हारे जबकि इंग्लैंड ने अभी हाल ही में 0-3 से पीटा. श्रीलंका टीम का प्रदर्शन इंटरनेशनल लेवल पर हर फॉर्मेट में लगातार खराब हो रहा है. बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच सैलरी का विवाद भी चरम पर है.
श्रीलंक दौरे के लिए भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नीतीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के गौतम, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया.
ये भी पढ़ें: INDW Vs ENGW - पहले वनडे मैच हारने के बाद निराश हुई मिताली, बताया क्या थी हार की सबसे बड़ी वजह