भारतीय टीम को हमेशा खलेगी इन 3 विदेशी रत्नों की कमी, तीनों है लंबी रेस के घोड़े

 
भारतीय टीम को हमेशा खलेगी इन 3 विदेशी रत्नों की कमी, तीनों है लंबी रेस के घोड़े

भारतीय टीम विराट कोहली की कप्तानी में कामयाबी की नई बुलंदियों को छू रही है और इस बात को कहने में दो कोई दोराए नही है इस कामयाबी का पूरा श्रेय पूरी भारतीय टीम को जाता है जो कठिन परिस्थितियों में भी विजेता बनकर सामने आती है.

लेकिन इतनी प्रतिभाशाली टीम होने के बावजूद भारत कहीं न कहीं पीछे छूट ही जाता है.

आज हम आपको उन 3 विदेशी खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिनकी मौजूदगी में भारतीय टीम ICC के प्रत्येक टूर्नामेंट को आसानी से अपने नाम कर सकती है.

तूफानी बल्लेबाज़ जोस बटलर

भारतीय टीम को हमेशा खलेगी इन 3 विदेशी रत्नों की कमी, तीनों है लंबी रेस के घोड़े
Credit - Twitter / Jos Butler

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर की लोकप्रियता भारत में भी कम नहीं है हर कोई उनकी बल्लेबाज़ी का दीवाना बना हुआ है.

WhatsApp Group Join Now

लेकिन बटलर खुद को महेंद्र सिंह धोनी का सबसे बड़ा प्रशंसक मानते है और अगर अब वे भारतीय टीम में धोनी की जगह पर आते है तो उनका आगमन टीम में चार चाँद लगा देगा.

क्योंकि बटलर आखिर में आकर टीम के लिए फिनिशर की भूमिका भी काफी अच्छी तरह निभाना जानते हैं.

उम्दा गेंदबाज़ राशिद खान

भारतीय टीम को हमेशा खलेगी इन 3 विदेशी रत्नों की कमी, तीनों है लंबी रेस के घोड़े
Credit - Twitter / PSL2021

अफगानिस्तान की टीम में राशिद खान की मौजूदगी उनके विरोधियों की नाक में दम करने का बड़ा कारण बनती है.

और अगर यह खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा बन जाए तो राशिद ,कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की तिकड़ी किसी भी टीम का काम बिगाड़ने के लिये काफी होगी.

राशिद खान ने अब तक खेले गए 4 टेस्ट, 71 वनडे और 48 टी20 आई मैचों में क्रमश: 23, 131 व 89 विकेट्स अपने नाम किए हैं

ऑलराउंडर के रूप में बेन स्टॉक्स का साथ

भारतीय टीम को हमेशा खलेगी इन 3 विदेशी रत्नों की कमी, तीनों है लंबी रेस के घोड़े
Credit - Twitter / Ben Stokes

इंग्लैंड के बेन स्टोक्स भारतीय सरजमीं पर वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले इंग्लिश खिलाड़ी हैं.

और यदि भारतीय टीम के पास बेन स्टॉक्स को अपनी टीम में शामिल करने का अवसर आये तो टीम यह मौका किसी भी हाल में नही छोड़ेगी.

स्टॉक्स ने पिछले कुछ वक्त में अपनी इंग्लिश टीम के लिए जैसा प्रदर्शन किया है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि

वह ना केवल टीम में एक शानदार फिनिशर की भूमिका निभाएंगे बल्कि टीम के लिये एक अच्छा तेज गेंदबाजी विकल्प भी रहेंगे.

यह भी पढ़े : PSL 2021 ,राशिद खान की बेहतरीन गेंदबाज़ी ने पेशावर जाल्मी को किया चारों खाने चित,चुने गए ‘मैन ऑफ द मैच’

Tags

Share this story