IPL 2021: टूर्नामेंट में धमाल मचाने को तैयार ये स्टार बल्लेबाज, द हंड्रेड में बना मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर
IPL 2021: जिस इंग्लैंड से क्रिकेट का खेल शुरु हुआ, वही पर व्हाइट बॉल क्रिकेट में एक नया फॉर्मेट का निजात हुआ. 'द हंड्रेड' (The Hundred), इस 100 गेंदों के नए टूर्नामेंट का सफल आयोजन इंग्लैंड में किया गया. इंग्लैंड में दोनों पुरुषों और महिलाओं के लिए टूर्नामेंट आयोजित किया गया.
100 गेंदों के रोमांच में कई खिलाड़ियों ने अपनी छाप छोड़ी, लेकिन एक खिलाड़ी ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान धमाकेदार बल्लेबाजी की. पुरुषों में मैन ऑफ द टूर्नामेंट बने लियाम लिविंग्स्टोन (Liam Livingstone) ने सभी को प्रभावित किया.
बर्मिंघम के लिए यादगार पारी
बर्मिंघम फिनिक्स (Birmingham Phoenix) की टीम से खेलते हुए लिविंगस्टोन ने कई यादगार परियाँ खेलीं. उन्होंने 9 मैचों में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 168.4 की स्ट्राइक रेट से 348 रन बनाए. इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 58 का रहा.
बर्मिंघम को फाइनल तक पहुँचाया
बर्मिंघम की टीम को फाइनल तक पहुंचाने में लिविंगस्टोन का प्रमुख योगदान था. उन्होंने कई मैच जिताऊ पारियां खेलीं. उन्होंने टूर्नामेंट में कुल 28 छक्के जड़े. यही नहीं गेंदबाजी से भी उन्होंने 5 विकेट झटके.
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट और MVP का खिताब अपने नाम किया
बेशक बर्मिंघम फीनिक्स की टीम फाइनल में सदर्न ब्रेव से हार गई. लेकिन, इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज ने अपने आक्रमक शैली की बल्लेबाजी ने सभी का दिल जीता. उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के अतिरिक्त मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर (MVP) का खिताब भी दिया गया.
रॉयल्स की उम्मीदें लिविंगस्टोन पर टिकी होंगी
इंग्लैंड की लीग में आग लगाने के बाद अब लिविंगस्टोन आईपीएल और टी-20 वर्ल्ड कप में भी धूम मचाने को तैयार हैं. दुनिया की सबसे बड़ी लीग की शुरुआत 19 सितंबर से यूएई में होगी. जोस बटलर, बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर जैसे बड़े स्टार की गैरमौजूदगी में अब राजस्थान रॉयल्स के लिए लिविंगस्टोन सबसे बड़ी भूमिका निभाएंगे. द हंड्रेड में किए शानदार प्रदर्शन के बाद अब पूरी दुनिया की नजरें इंग्लैंड के इस स्टार बल्लेबाज पर होंगी.
ग्लेन फिलिप्स भी रॉयल्स में शामिल
बता दें कि राजस्थान के तीनों बड़े खिलाड़ी बटलर, स्टोक्स और आर्चर विभिन्न कारणों के चलते लीग में नहीं उपलब्ध होंगे. ऐसे में लिविंगस्टोन और बटलर की जगह शामिल किए गए कीवी विकेटकीपर ग्लेन फिलिप्स से टीम की उम्मीदें बढ़ जाएंगी. दोनों ही खिलाड़ियों ने फटाफट क्रिकेट में अलग धमाल मचाया है.
ये भी पढ़ें...
IPL 2021 - श्रीलंकाई खिलाड़ियों का IPL खेलने को लेकर फंसा पेंच, RCB की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
On This Day - जब हेडिंग्ले में सचिन, द्रविड़ और सौरव ने किया ऐसा कारनामा, इंग्लिश गेंदबाजों को किया हैरान