IPL 2022: इन 3 विकेटकीपरो पर हो सकती धनवर्षा 

 
IPL 2022: इन 3 विकेटकीपरो पर हो सकती धनवर्षा 

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 की शुरुआत बस कुछ महीनो में होने वाली हैं। आईपीएल से देश-विदेश के तमाम बड़े खिलाड़ी खूब पैसा कमाते हैं, और कुछ खिलाड़ियों पर तो फ़्रेंचाइज़ी मुँह-माँगे पैसे देने को तैयार हो जाती हैं। कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो आईपीएल से पहले अपने खेल से खूब सुर्ख़ियाँ बटोरते हैं, उसके बाद आईपीएल में उनको अपनी टीम में लेने के लिए फ़्रेंचाइज़ी करोड़ों में बोली लगा देते हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के 15वें सीजन की शुरुआत मार्च के आखिरी सप्ताह या फिर अप्रैल महीने के पहले सप्ताह में हो सकती हैं। इससे पहले 12 और 13 फरवरी को आईपीएल 2022 के लिए बेंगलुरू में मेगा ऑक्शन भी होगा। इस मेगा ऑक्शन से पहले 33 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें 10 टीमों के पास रिटेन और ड्रॉफ्ट के तौर पर जुड़ गए हैं। लेकिन मेगा ऑक्शन में बाकी खिलाड़ी खरीदे जाएंगे, इसी मेगा ऑक्शन से पहले जान लीजिए कि वे कौन से ऐसे 3 विकेटकीपर हैं। जिन पर आईपीएल की फ्रेंचाइजियां पैसा पानी की तरह बहाती दिखेंगी।

WhatsApp Group Join Now

अभी की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स के पास कप्तान और एमएस धोनी, दिल्ली कैपिटल्स के पास रिषभ पंत और राजस्थान रायल्स के पास संजू सैमसन विकेटकीपर के तौर पर उपलब्ध हैं। इनके अलावा भी आईपीएल में सात और टीमें खेलने वाली हैं, जिनको कम से कम एक अच्छे विकेटकीपर की तलाश तो ज़रूर ही होगी। यही कारण है कि कुछ विकेटकीपरों पर माँ लक्ष्मी की कृपा इस मेगा ऑक्शन में होने वाली हैं।

IPL 2022: इन 3 विकेटकीपरो पर हो सकती धनवर्षा 

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम क्विंटन डिकॉक का है।

साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज और विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक विकेट के पीछे ऐसे करतब करते हैं। जिसे देख बल्लेबाज के साथ अम्पायअर भी हैरत रह जाते हैं। डिकॉक जो ओपनर के तौर पर एक दिवसीय मैचो में क्रिकेट में सफल रहे हैं, वे पिछले कई सीजन तक मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं और ऐसे में मुंबई इंडियंस के अलावा कई और टीमों के निशाने पर भी ये साउथ अफ्रीकाई विकेटकीपर होगा। उन्होंने 77 आईपीएल मैचों में 130 से ज्यादा के स्ट्राइकरेट से 2256 रन बनाए हैं।

IPL 2022: इन 3 विकेटकीपरो पर हो सकती धनवर्षा 

इस सूची में दूसरा नाम हैं ईशान किशन

इस लिस्ट में दूसरा नाम ईशान किशन है, जो आईपीएल के मेगा ऑक्शन में पैसों में नहाने वाले हैं। ईशान किशन पर सबसे पहले तो नजर मुंबई इंडियंस ने गड़ाई हुई होगी। जबकि लखनऊ और अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी भी किशन को अपने साथ जोड़ने का हर संभव प्रयास करेगी। कुछ और टीमें भी इस विकेटकीपर बल्लेबाज को अपने पाले में करना चाहेगी। उन्होंने 61 मैचों में 1452 रन 136 से ज्यादा के स्ट्राइकरेट से बनाए हैं।

IPL 2022: इन 3 विकेटकीपरो पर हो सकती धनवर्षा 
Source- Crictracker.com

इस सूची में तीसरा और आख़िरी नाम हैं जॉनी बेयरेस्टो

इंग्लैंड के इस दमदार ओपनर के रूप में जाने जाने वाले बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो इस बेस्ट विकेटकीपर्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पिछले कई सीजन खेल चुके बेयरेस्टो इस बार मेगा ऑक्शन टेबल पर होंगे। मेगा ऑक्शन टेबल में इस विकेटकीपर पर पैसों की बारिश होने की पूरी-पूरी संभावना है, क्योंकि वे मैच विनर खिलाड़ी रहे हैं और टॉप ऑर्डर में रन बनाने के लिए भी उन्हें जाना जाता हैं। 28 मैचों में वे 142 से ज्यादा के स्ट्राइकरेट से 1038 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़े: 2023में होने वाले एक दिवसीय वर्ल्डकप में ये तीन खिलाड़ी कर सकते हैं “टीम इंडिया” की कप्तानी  

यह भी देखें:

https://youtu.be/c6Fe3Oxg8Wo

Tags

Share this story