IPL 2021: बेहद खास वजह से पहले मैच में लाल नहीं नीले रंग की जर्सी पहनेंगे कोहली की टीम

 
IPL 2021: बेहद खास वजह से पहले मैच में लाल नहीं नीले रंग की जर्सी पहनेंगे कोहली की टीम

आईपीएल के दूसरे सीजन में आरसीबी टीम की पहली मैच में नीले रंग की जर्सी पहनकर केकेआर के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी। आरसीबी ने इस बात की जानकारी ट्विटर के जरिये दी है।

आईपीएल के इससे पहले सीजन में आरसीबी की टीम लाल जर्सी के अलावा हरी जर्सी में खेल चुकी है।और एक बार पर्यावरण संरक्षण के मुद्दे पर टीम ने 'गो ग्रीन' की अपनी मुहिम के तहत ग्रीन जर्सी के साथ आईपीएल का एक मैच खेला हैं। लेकिन इस बार ग्रीन जर्सी पहनने का उद्देश्य दूसरा है।

नीली जर्सी में खेलना हमारे लिए गर्व की बात

सिर्फ देश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व कोरोना महामारी के वजह से स्थिर हो गया था। लेकिन कुछ लोग थे जो पीपीई कीट पहनकर इस स्थिरता को गतिशील बनाने की कोशिश में लगे हुए थे। आरसीबी इन्हीं फ़्रंटलाइन योद्धाओं के सम्मान में नीला जर्सी पहन रहा है।

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/RCBTweets/status/1438012690186727425?s=20

इन फ़्रंटलाइन योद्धाओं की पीपई किट का रंग भी नीला है। इसलिए कोरोनावायरस के असली योद्धा फ्रंटलाइन वर्कर्स को सपोर्ट करने के मकसद से KKR के खिलाफ उसकी जर्सी लाल नहीं नीली होगी। आरसीबी 7 मैचों में 5 जीत के साथ 10 अंक बटोरकर अंकतालिका में तीसरे नंबर पर है।

ये भी पढ़ें: IPL: छक्के मारने में सिक्सर किंग’ क्रिस गेल के आगे फीके हैं भारतीय, जानिए आइपीएल की कुछ दिलचस्प रिकॉर्ड

Tags

Share this story