KKR vs RCB : Virat Kohli का 200वां आईपीएल मुकाबले में जीत हार पर दोनों टीम पर क्या असर पड़ेगी?

 
KKR vs RCB : Virat Kohli का 200वां आईपीएल मुकाबले में जीत हार पर दोनों टीम पर क्या असर पड़ेगी?

विराट कोहली आईपीएल में 200वां मैच अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेल रहे है। विराट कोहली ने टॉस जीत कर मोर्गन की केकेआर गेंदबाजी का न्योता दिया हैं।

पिच के बारे में जान लीजिए:

पहला मुकाबला दुबई के पिच पर खेला गया था। उस पीच के मुकाबले अबू धाबी की पिच में थोड़ा बदलाव है। पिच पर काफी घास है। ऐसे में यहां अच्छी उछाल मिलने की उम्मीद है, बीच के ओवरों में फास्टर की तुलना में स्पिनर काम आ सकते हैं। ग्राउंड के एक तरफ से भी तेज हवा चल रही है।

कोहली एमएस धोनी, दिनेश कार्तिक, रोहित शर्मा और सुरेश रैना के बाद 200 वां आइपीएल खेलने वाले पांचवें खिलाड़ी बनेंगे। हालांकि वह किसी एक फ्रैंचाइजी की तरफ से 200 मुकाबले खेलने वाले इकलौते खिलाड़ी होंगे।

https://twitter.com/RCBTweets/status/1439869438174453763?s=20

अंक तालिका का हाल जान लीजिए:

आरसीबी ने पहले चरण में सात में से पांच मुकाबले जीते और अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। वहीं इयोन मोर्गन की केकेआर सात में से दो मुकाबले जीतकर सातवें नंबर की टीम बनी हुई है।

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/IPL/status/1439672609025794058?s=20

कोलकाता नाइट राइडर्स:
इयोन मोर्गन, दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, नितीश राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, गुरकीरत सिंह मान, संदीप वारियर, शिवम मावी, शुभमन गिल, सुनील नरेन, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, पवन नेगी, टिम सीफर्ट, शाकिब अल हसन, शेल्डन जैक्सन, वैभव अरोड़ा, करुण नायर, हरभजन सिंह, बेन कटिंग, वेंकटेश अय्यर, टिम साउथी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर:
विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, युजवेंद्र चहल, देवदत्त पडिक्कल, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, शाहबाज अहमद, पवन देशपांडे, ग्लेन मैक्सवेल, सचिन बेबी, रजत पाटीदार, मोहम्मद अजहरुद्दीन, काइल जैमीसन, डैन क्रिश्चियन, सुयश प्रभुदेसाई, केएस भरत, टिम डेविड, दुष्मंथा चमीरा, वानिंदु हसरंगा, आकाश दीप, जॉर्ज गार्टन

आईपीएल में अभी तक के आंकड़े को देखे तो दोनों टीमों के बीच अभी तक बराबरी का मुकाबला ही देखने को मिला है। केकेआर ने 14 तो आरसीबी ने 13 मुकाबले जीते हैं।

ये भी पढ़ें: कोहली ने आईपीएल 2021 के बाद RCB की कप्तानी छोड़ने का फैसला क्यों किया?

https://youtu.be/SkYhH-rvv6M

Tags

Share this story