T-20 World Cup: क्या स्मिथ-वार्नर की वापसी से पहली बार टाइटल जीत पाएगी ऑस्ट्रेलिया?
T-20 World Cup: टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने स्टार खिलाड़ियों से लैश 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया. यूएई और ओमान में आयोजित होने जा रहे अंतराष्ट्रीय टी-20 की सबसे बड़ी प्रतियोगिता के लिए कंगारूओं ने एक मजबूत दल का चयन किया. दिग्गज स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर, पैट कमिंस समेत सात खिलाड़ियों की वापसी से ऑस्ट्रेलिया की टीम आगामी टी-20 विश्व कप में खतरनाक साबित हो सकती है.
चयनित 15 सदस्यीय दल में अनुभव और युवा जोश का मिश्रण है. वही स्पिन और तेज गेंदबाजी विभाग भी काफी संतुलित दिखाई दे रही है. यूएई में पिचें स्पिन गेंदबाजी के लिए मददगार होगी. इसके लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में दो लेग स्पिनर एडम जामपा और स्वेप्सन को शामिल किया गया है. जबकि बाए हाथ के एश्टन एगर बतौर स्पिन बोलिंग ऑलराउंडर की भूमिका में होंगे.
वार्नर-स्मिथ के आने से कंगारूओं का बल्लेबाजी क्रम मजबूत दीखता है. जबकि मैक्सवेल, स्टोइनिस, मिचेल मार्श और कप्तान एरोन फिंच विष्फोटक पारी खेलने में माहिर हैं. टीम में एकमात्र अनकैप्ड खिलाड़ी जोश इंगलिस अनुभवी विकेटकीपर मैथ्यू वेड के बैकअप के रूप में काम करेंगे.
ऑस्ट्रेलिया ने डेथ ओवर स्पेशलिस्ट केन रिचर्डसन को शामिल किया है. जबकि कमिंस,स्टार्क और हेजलवुड की तिकड़ी तेज गेंदबाजी को मजबूती प्रदान करेंगे.
Australia have named their squad as they chase their first Men's T20 World Cup trophy ?
— ICC (@ICC) August 19, 2021
More: https://t.co/OcVYQdSiH5 pic.twitter.com/Zzcl7apKMB
टी-20 क्रिकेट में फ्लॉप रही है ऑस्ट्रेलिया
50 ओवर वर्ल्ड कप में पांच बार की विजेता ऑस्ट्रलियाई टीम का दबदबा टी-20 विश्व कप में नहीं बन पाया है. कंगारूओं ने एक भी ख़िताब अपने नाम नहीं किया है. वही टीम का हालिया फॉर्म भी इस बात की गवाही देता है. ऑस्ट्रेलिया को वेस्टइंडीज और बांग्लादेश दौरों पर टी-20 सीरीज में शिकस्त का सामना करना पड़ा.
बता दें कि टी-20 विश्व कप की शुरुआत आईपीएल के ठीक बाद होगी. टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग लेंगी और यह 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक चलेगी.
ये भी पढ़ें...
IPL 2021 - इन स्टार खिलाड़ियों की वापसी से टीमों ने ली राहत की साँस, रहेंगे दूसरे सत्र में उपलब्ध
अफगानिस्तान में बिगड़ते हालातों के बीच क्या IPL खेलेंगे राशिद और मोहम्मद नबी? सनराइजर्स ने दिया जवाब