Tokyo Olympics: ओलंपिक खेलों में पदक विजेताओं पर होगी इनामों की बारिश, IOA ने की घोषणा

 
Tokyo Olympics: ओलंपिक खेलों में पदक विजेताओं पर होगी इनामों की बारिश, IOA ने की घोषणा

Tokyo Olympics: आज से खेलों का महाकुंभ शुरू हो रहा है. टोक्यो ओलंपिक में देश-विदेश से 11,324 एथलीट, 33 खेलों के 339 स्पर्धाओं में भाग ले रहे हैं. टोक्यो में 23 जुलाई से 8 अगस्त तक खिलाड़ी विभिन्न स्पर्धाओं में मेडल की दावेदारी पेश करेंगे. आगामी ओलंपिक खेलों में पदक विजेताओं पर इनामों की बारिश भी होने जा रही है. दरअसल, भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में पदक विजेताओं के लिए नकद पुरस्कारों की घोषणा की है.

एथलीटों का ओलंपिक खेल में पदक जीतना उनके देश के लिए गर्व की बात होती है. और ऐसे एथलीटों को प्रोत्साहित करने के लिए, IOA ने स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक विजेताओं के लिए क्रमशः 75 लाख रुपये, 40 लाख रुपये और 25 लाख रुपये के इनामी राशी की घोषणा की है. वही टोक्यो में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रत्येक एथलीट को IOA, 1 लाख रुपये का नकद पुरस्कार भी देगी.

WhatsApp Group Join Now

इसके अलावा अंतराष्ट्रीय ओलंपिक संघ (IOA) ने खेलों में भाग लेने वाले प्रत्येक राष्ट्रीय खेल महासंघ (NSF) को 25 लाख रुपये का बोनस और प्रत्येक पदक जीतने वाले NSF को अतिरिक्त 30 लाख रुपये देने का भी फैसला किया है.

50 यूएस डॉलर का पॉकेट भत्ता दिया जाएगा

IOA की जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, नकद पुरस्कारों की सिफारिश करने वाले सलाहकार समूह ने बताया कि खेलों के दौरान भारतीय दल के प्रत्येक एथलीट और सहयोगी स्टाफ सदस्यों को टोक्यो में ठहरने के लिए प्रति दिन के हिसाब से 50 यूएस डॉलर का पॉकेट भत्ता दिया जाएगा.

मैरी कॉम और मनप्रीत सिंह होंगे ध्वजवाहक

बता दें कि आज (23 जुलाई) शाम टोक्यो ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में भारतीय दल से 20 एथलीट और 6 अधिकारी मौजूद होंगे. स्टार महिला मुक्केबाज मैरी कॉम और भारत की पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह समारोह में भारत के लिए ध्वजवाहक होंगे. भारत से टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा और शरथ कमल, बॉक्सिंग टीम से आशीष कुमार और मैरी कॉम जैसे अन्य लोग उद्घाटन समारोह का हिस्सा होंगे.

भारत ने भेजा सबसे बड़ा दल

वही तीरंदाजी, निशानेबाजी, हॉकी की दोनों टीमें और बैडमिंटन खेलों के खिलाड़ी समारोह का हिस्सा नहीं होंगे. टोक्यो ओलंपिक में भारत के कुल 127 एथलीट 18 खेलों में विभिन्न स्पर्धाओं में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे. बता दें कि यह ओलंपिक में भारत का सबसे बड़ा दल है और इस बार के ओलंपिक खेलों में सबसे ज्यादा पदक आने की उम्मीद हैं.

ये भी पढ़ें: Tokyo Olympics: सौरभ-मनु समेत भारत की इन मिश्रित जोड़ियों से रहेगी पदक की उम्मीद

Tags

Share this story