Video: टेस्ट मैच में बल्लेबाज को आउट करने के बाद गेंदबाज ने क्यों किया सलाम, देखें वीडियो
टेस्ट क्रिकेट में मैदान पर बेहद कम ही ऐसे अवसर आते हैं जो सुर्ख़ियाँ बटोर ले जाते हैं।जीत की तरफ बढ़ती हुई टीम अंत में हार जाती हैं और हारती हुई टीम अचानक हार को जीत में तब्दील कर देती हैं। लेकिन टेस्ट में अग्रेशन बेहद कम देखने को मिलता हैं, क्रिकेट में किसी भी भविष्यवाणी को अंतिम सच नहीं माना जा सकता। लेकिन कुछ मैच ऐसे होते है रोमांच में बदल जाते हैं और क्रिकेट के मैदान पर मौजूद दर्शकों के दिल की धड़कने तेज हो जाती हैं।
अब ऐसा ही एक वीडियो ट्विटर पर खूब पसंद किया जा रहा हैं, दरअसल बांग्लादेश की क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट सीरीज खेलने के लिए न्यूजीलैंड के दौरे पर गई थी। मैच के दौरान एक ऐसा वाक्य हुआ जिससे सब देखते रह गए, न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में 64.1 ओवर पर बांग्लादेश के तेज गेंदबाज इबादत हुसैन ने कीवी बल्लेबाज रॉस टेलर को एक गुड लैन्थ बोल डाली।
इस गेंद को रॉस टेलर समझ नहीं पाए और वह डिफ़ेन्स करने के लिए बल्ला आगे किया लेकिन टाइमिंग ख़राब होने की वजह से गेंद सीधा विकेटों में जा गुस्सी। कीवी बल्लेबाज ने 104 गेंद खेल कर 40 रन बनाए थे, धीरे धीरे वह अर्थशतक के तरफ बढ़ रहे थे। लेकिन इबादत ने उन्हें क्रीज़ पर टिकने नहीं दिया और जैसे ही रॉस टेलर आउट हुए तो बांग्लादेश के इस गेंदबाज ने उन्हें सैल्यूट मारा।
दरअसल यह गेंदबाज का यह सैल्यूट मारने की प्रथा वेस्ट इंडीज के खिलाड़ियों की तरफ से आया हैं। इबादत ने बाद में ज़मीन पर घुटने के बल बैठ कर “अल्लाह की सजदा” भी किया था। इबादत इस टेस्ट मैच में बेहद ख़तरनाक बोलर बन कर सामने आए थे। इस मैच में उन्होंने 17 ओवर में महज 41 रन दिए और 5 कीवी बल्लेबाजो को पवेलियन का रास्ता दिखाया था।
न्यूजीलैंड की टीम रॉस टेलर के आउट होने पर 64.2 खेल चुकी थी और 154 रन बना चुकी थी। लेकिन कीवी टीम अपने 6 बल्लेबाजो को खो चुकी थी और मात्र 24 रन की लीड के साथ खेल रहे थे। क्रीज़ पर रॉस टेलर का साथ देने के लिए न्यूजीलैंड के रविंद्र 35 बोल खेल कर 10 रन ही बनाए थे।
यह भी पढ़े: Video- आखिरी ओवर- आखिरी विकेट रोमांचक मैच में हुई इस टीम की जीत, देखें वीडियो
यह भी देखें: