रैना के अनुसार किसकी कैप्टनशिप है सबसे बेहतर? पहले'मैं भी एक ब्राह्मण हूँ ' कहके रह चुके हैं विवादों में
हाल के दिनों में ही भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना अपने एक बयान के चलते विवादों में आ गए थे। उन्होंने एक लाइव क्रिकेट कमेंट्री के दौरान अपनी जाती के बारे में बताते हुए कहा था "मैं भी एक ब्राह्मण हूँ।"इस बयान के बाद देश में सोशल मीडिया दो गुट में बैठ चुका था। बड़े से बड़े शिक्षाविद जाति के विषय पर अपनी टिप्पणी दे रहे थे।
मामला ये था कि मैच में कमेंट्री करने के दौरान साथी कमेंटेटर ने उनसे पूछा कि आपने किस तरह से दक्षिण भारतीय संस्कृति को अपनाया? जवाब में रैना ने बताया "मैं भी एक ब्राह्मण हूँ। मैं चेन्नई के साथ 2004 से खेल रहा हूँ। मुझे यहाँ की संस्कृति बेहद पसंद है। यहाँ हम लोगों ने कुछ चीज़ें सीखी हैं।
अब सुरेश रैना ने आरजे रौनक के शो '13 जवाब नहीं' में बताया कि मैंने राहुल द्रविड़, महेंद्र सिंह धोनी और Virat Kohli के Captainship में खेला है।
फिर जब उनसे तीनों कप्तानों की रैंक करने को कहा गया तो वो बिल्कुल स्पष्ट शब्द में कहा कि, महेंद्र सिंह धोनी पहले नंबर पर राहुल भाई दूसरे और विराट कोहली तीसरे नंबर पर हैं।
रैना ने भारत के लिए 226 वनडे, 18 टेस्ट मैचों के अलावा 78 टी-20 मैचों में शिरकत की है। 15 अगस्त 2020 को धोनी और रैना दोनों खिलाड़ियों ने एक ही साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था।