WTC final: भारतीय चीतों पर भारी पड़ी Kane & Company, इन 6 खिलाड़ियों ने निभायी जीत में मुख्य भूमिका

 
WTC final: भारतीय चीतों पर भारी पड़ी Kane & Company, इन 6 खिलाड़ियों ने निभायी जीत में मुख्य भूमिका

न्यूजीलैंड ने अपने दो सबसे अनुभवी बल्लेबाजों रोस टेलर और कप्तान केन विलियमसन की प्रतिबद्ध पारियों से भारत को आठ विकेट से हराकर पहली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का खिताब अपने नाम कर लिया है.

न्यूज़ीलैंड को मिली इस ऐतिहासिक जीत में कप्तान विलियमसन के अलावा उनके साथियों की भी अहम भूमिका रही है ,जिन्होंने विपरीत मौसम में डटे रहकर अपनी टीम को जीत का तोहफ़ा दिया है.

तो आईये बात करते है उन 6 कीवी खिलाड़ियो की जिन्होंने चैंपियनशिप में मुख्य भूमिका अदा की है.

कप्तान- केन विलियमसन

WTC final: भारतीय चीतों पर भारी पड़ी Kane & Company, इन 6 खिलाड़ियों ने निभायी जीत में मुख्य भूमिका
Credit - Twitter

कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन ने पहली पारी में 177 गेंदों का सामना किया और 49 रन बनाए. वहीं दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 52 रन जड़ते हुए टीम को जीत दिला दी.

इसी के साथ वह मौजूदा समय में आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरे पायदान पर भी उपस्थित हैं.

WhatsApp Group Join Now

बल्लेबाज - डेवोन कॉनवे

WTC final: भारतीय चीतों पर भारी पड़ी Kane & Company, इन 6 खिलाड़ियों ने निभायी जीत में मुख्य भूमिका
credit - Instagram

ओपनिंग ऐसा डिपॉर्टमेंट था जहां शुरुआत में न्यूजीलैंड की टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान थोड़ा संघर्ष करती नज़र आ रही थी. लेकिन अब डेवोन कॉनवे के रूप में न्यूजीलैंड को नया सितारा मिल गया है. 

डेवॉन ने WTC फाइनल जैसे बड़े मंच पर दबाव के बीच 54 रनों की शानदार पारी खेली .

रॉस टेलर

WTC final: भारतीय चीतों पर भारी पड़ी Kane & Company, इन 6 खिलाड़ियों ने निभायी जीत में मुख्य भूमिका
Credit- Twitter / ICC

हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट में 18 हज़ार रन पूरे करने वाले रॉस टेलर ने दूसरी पारी में नाबाद 47 रन बनाए और कीवी कप्तान विलियमसन के साथ 96 रनों की मैच जिताऊ साझेदारी की.

गेंदबाज़- टीम साउदी

कीवी गेंदबाज़ साउदी ने पांचवें दिन के आखिरी सत्र में रोहित शर्मा और शुभमन गिल को आउट कर भारत को दबाव में ला दिया.

साथ ही आखिरी दिन उन्होंने सिर्फ पांच गेंदों के अंदर मोहम्मद शमी और बुमराह को आउट कर भारतीय पारी को मात्र 170 रन पर ही समेट दिया था.

काइल जैमीसन

WTC final: भारतीय चीतों पर भारी पड़ी Kane & Company, इन 6 खिलाड़ियों ने निभायी जीत में मुख्य भूमिका
Credit - Twitter

काइल जैमीसन ने पिछले साल इंडिया के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड चैंपियनशिप के दौरान ही डेब्यू किया था.

लेकिन फाइनल में उनके द्वारा किया गया प्रदर्शन उनके अंदर के काफी अनुभवी खिलाड़ी वाले रूप को दर्शाता है.

इस गेंदबाज ने पहली पारी में 31 रन देकर पांच विकेट हासिल जिसकी बदौलत भारतीय पारी सिर्फ 217 रन पर सिमट गई.

इसके अलावा जब आखिरी दिन न्यूजीलैंड को जीत के लिए कोहली-पुजारा की विकेट की जरूरत थी तो इस गेंदबाज ने पहले आधे घंटे में ही दोनों स्टार बल्लेबाज को पवेलियन भेज दिया.

जेमिसन ने इस मैच में 7 विकेट लेने के अलावा 16 गेंदों पर 21 रन की पारी भी खेली थी.

ट्रेंट बोल्ट

WTC final: भारतीय चीतों पर भारी पड़ी Kane & Company, इन 6 खिलाड़ियों ने निभायी जीत में मुख्य भूमिका
Credit - Twitter

ट्रेंट बोल्ट ने पहली पारी में पुजारा को आउट किया और दूसरी पारी में जब एक समय रहाणे और पंत के बीच 37 रनों की साझेदारी हो गई थी और ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम 200 का आंकड़ा पार कर जाएगी.

उसी समय बोल्ट ने रहाणे और पन्त को आउट कर मैच में न्यूजीलैंड की वापसी कराई.व इसके दो गेंद बाद ही अश्विन को आउट कर बोल्ट ने न्यूजीलैंड की जीत सुनिश्चित कर दी.

ये भी पढ़ें : WTC Final, न्यूज़ीलैंड से मिली करारी हार ने उजागर की कप्तान कोहली की 6 बड़ी गलतियां, भारत ने भुगता खामियाजा

Tags

Share this story