WTC final: भारतीय चीतों पर भारी पड़ी Kane & Company, इन 6 खिलाड़ियों ने निभायी जीत में मुख्य भूमिका
न्यूजीलैंड ने अपने दो सबसे अनुभवी बल्लेबाजों रोस टेलर और कप्तान केन विलियमसन की प्रतिबद्ध पारियों से भारत को आठ विकेट से हराकर पहली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का खिताब अपने नाम कर लिया है.
न्यूज़ीलैंड को मिली इस ऐतिहासिक जीत में कप्तान विलियमसन के अलावा उनके साथियों की भी अहम भूमिका रही है ,जिन्होंने विपरीत मौसम में डटे रहकर अपनी टीम को जीत का तोहफ़ा दिया है.
तो आईये बात करते है उन 6 कीवी खिलाड़ियो की जिन्होंने चैंपियनशिप में मुख्य भूमिका अदा की है.
कप्तान- केन विलियमसन
कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन ने पहली पारी में 177 गेंदों का सामना किया और 49 रन बनाए. वहीं दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 52 रन जड़ते हुए टीम को जीत दिला दी.
इसी के साथ वह मौजूदा समय में आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरे पायदान पर भी उपस्थित हैं.
बल्लेबाज - डेवोन कॉनवे
ओपनिंग ऐसा डिपॉर्टमेंट था जहां शुरुआत में न्यूजीलैंड की टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान थोड़ा संघर्ष करती नज़र आ रही थी. लेकिन अब डेवोन कॉनवे के रूप में न्यूजीलैंड को नया सितारा मिल गया है.
डेवॉन ने WTC फाइनल जैसे बड़े मंच पर दबाव के बीच 54 रनों की शानदार पारी खेली .
रॉस टेलर
हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट में 18 हज़ार रन पूरे करने वाले रॉस टेलर ने दूसरी पारी में नाबाद 47 रन बनाए और कीवी कप्तान विलियमसन के साथ 96 रनों की मैच जिताऊ साझेदारी की.
गेंदबाज़- टीम साउदी
कीवी गेंदबाज़ साउदी ने पांचवें दिन के आखिरी सत्र में रोहित शर्मा और शुभमन गिल को आउट कर भारत को दबाव में ला दिया.
साथ ही आखिरी दिन उन्होंने सिर्फ पांच गेंदों के अंदर मोहम्मद शमी और बुमराह को आउट कर भारतीय पारी को मात्र 170 रन पर ही समेट दिया था.
काइल जैमीसन
काइल जैमीसन ने पिछले साल इंडिया के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड चैंपियनशिप के दौरान ही डेब्यू किया था.
लेकिन फाइनल में उनके द्वारा किया गया प्रदर्शन उनके अंदर के काफी अनुभवी खिलाड़ी वाले रूप को दर्शाता है.
इस गेंदबाज ने पहली पारी में 31 रन देकर पांच विकेट हासिल जिसकी बदौलत भारतीय पारी सिर्फ 217 रन पर सिमट गई.
इसके अलावा जब आखिरी दिन न्यूजीलैंड को जीत के लिए कोहली-पुजारा की विकेट की जरूरत थी तो इस गेंदबाज ने पहले आधे घंटे में ही दोनों स्टार बल्लेबाज को पवेलियन भेज दिया.
जेमिसन ने इस मैच में 7 विकेट लेने के अलावा 16 गेंदों पर 21 रन की पारी भी खेली थी.
ट्रेंट बोल्ट
ट्रेंट बोल्ट ने पहली पारी में पुजारा को आउट किया और दूसरी पारी में जब एक समय रहाणे और पंत के बीच 37 रनों की साझेदारी हो गई थी और ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम 200 का आंकड़ा पार कर जाएगी.
उसी समय बोल्ट ने रहाणे और पन्त को आउट कर मैच में न्यूजीलैंड की वापसी कराई.व इसके दो गेंद बाद ही अश्विन को आउट कर बोल्ट ने न्यूजीलैंड की जीत सुनिश्चित कर दी.
ये भी पढ़ें : WTC Final, न्यूज़ीलैंड से मिली करारी हार ने उजागर की कप्तान कोहली की 6 बड़ी गलतियां, भारत ने भुगता खामियाजा