Amazon Diwali Sale: Rs, 1000 से कम में 10 धांसू गैजेट्स

 
Amazon Diwali Sale: Rs, 1000 से कम में 10 धांसू गैजेट्स

इस फेस्टिवल सीजन में Amazon पर 'द ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल' चल रही है और इस सेल में सभी प्रोडक्ट्स पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है जिसका लाभ ग्राहक आसानी से उठा सकते हैं. Amazon पर दिवाली के अवसर पर एकस्ट्रा हैप्पीनेस डेज सेल भी चल रही है इस सेल में आप शानदार डील्स और अच्छा डिस्काउंट पा सकते हैं. अगर आप किसी किफायती गैजेट की तलाश कर रहे हैं तो आज हम आपको 10 ऐसे गैजेट्स के बारे में बताएंगे जो 1,000 रूपये के अंदर आते हैं.

● Zebronics Zeb-Companion 107 Wireless Keyboard and Mouse

अगर आप अपने कम्प्यूटर के लिए नया वायरलेस कीबोर्ड और माउस लेने की सोच रहे हैं तो आप Zebronics Zeb-Companion 107 Wireless ले सकते हैं 1,000 रूपये के अंदर ये कॉम्बो सबसे बेस्ट ऑप्शन है. इस सेल में 300 रूपये की छूट के साथ यह कीबोर्ड-माउस कॉम्बो आपको सिर्फ 699 रूपये में मिल रहा है. इसमें पावर सेविंग मोड और कम बैटरी एलईडी इंडीकेटर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं साथ ही इसके बटन की लाइफ 30 लाख साइकल है और इसकी वायरलेस रेंज 10 मीटर है.

WhatsApp Group Join Now

● pTron Bassbuds Vista True Wireless

सस्ते में बढिया वायरलेस ईयरफोन लेने की सोच रहे हैं तो pTron Bassbuds Vista आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन है इस सेल के दौरान आप इस ईयरफोन सिर्फ 749 रूपये में खरीद सकते हैं इस ईयरफोन पर 2,050 रूपये की छूट मिल रही है जिसका फायदा इस सेल के दौरान उठा सकते हैं. यह ईयरफोन 12 घंटे का प्ले टाइम देता है और हर एक बड्स का वजह सिर्फ 4 ग्राम है जानकारी के अनुसार इन ईयरबड्स में बढिया ऑडियो क्वालिटी और डीप बास मिलता है.

● STRIFF Adjustable Laptop Stand

अगर आप वर्क फ्रोम होम करते हैं या फिर ज्यादा ट्रैवल करते हैं तो आपको स्टेंड की जरूरत भी रहती है ऐसे में आप भी नया लैपटॉप स्टेंड लेने की सोच रहे हैं तो अभी आप Amazon पर सेल के दौरान STRIFF Adjustable लैपटॉप स्टैंड को सिर्फ 549 रूपये में खरीद सकते हैं इस स्टैंड पर फिलहाल 950 रूपये का डिस्काउंट मिल रहा है. यह स्टैंड 25 किलो का वजन झेल सकता है ये स्टैंड पोर्टेबल और लाइटवेट है इसे आसानी से कहीं भी ले जा सकते हैं. इस स्टैंड में 7 हाइट एडजेस्टेबल ऑप्शन मिलते हैं.

● SanDisk Ultra Luxe USB 3.1 Flash Drive

Amazon की इस सेल में अगर आप नई Flash Drive लेने की सोच रहे हैं तो आप काफी सस्ते में बढिया फ्लैश ड्राइव खरीद सकते हैं. इस सेल में SanDisk की 64GB फ्लैश ड्राइव सिर्फ 749 रूपये मे मिल रही है फिलहाल इस पर 715 रूपये की छूट मिल रही है. इस फ्लैश ड्राइव में 150MB/s की रीड स्पीड मिलती है और यह फ्लैश ड्राइव फुल कास्ट मेटल डिजाइन के साथ आती है.

● OnePlus 10000 mAh Power Bank

पावर बैंक की जरूरत तो लगभग हम सभी को रहती है और अगर आप भी नया पावर बैंक लेना चाहते हैं तो Oneplus 10000 mAh की पावर बैंक ले सकते हैं Amazon पर सेल के दौरान यह पावर बैंक सिर्फ 899 रूपये में मिल रहा है अभी इस पावर बैंक पर 400 रूपये की छूट मिल रही है. Oneplus की इस पावर बैंक से एक साथ दो डिवाइस को चार्ज कर सकते हैं इसको फुल चार्ज होने में 1,45 घंटे का समय लगता है और यह पावर बैंक 18W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.

● pTron Fusion 10 Watt Wireless Speaker

अगर आप म्यूजिक सुनने के शौकीन हैं तो आप pTron Fusion 10 Watt Wireless Speaker को खरीद सकते हैं यह एक सस्ता और शानदार स्पीकर जिसको आप कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं Amazon की इस सेल में यह वायरलेस स्पीकर सिर्फ 899 रूपये में मिल रहा है और अभी इस पर दो हजार रुपये से भी ज्यादा की छूट मिल रही है. फीचर्स की बात करें तो इस वायरलेस स्पीकर में 10 Watt का सराउंड साउंड सुनने को मिलता है और 2000mAh की बैटरी दी गई है जो 10 घंटे तक म्यूजिक प्ले में लगातार चलती है.

● Redmi 10000mAh Power Bank

इस सेल में आप Redmi का शानदार पावर बैंक खरीद सकते हैं सेल के दौरान यह 10000 mAh की पावर बैंक सिर्फ 799 रूपये में मिल रही है इस पर 200 रूपये की छूट मिल रही है. इस पावर बैंक से दो डिवाइस एक साथ चार्ज कर सकते हैं और यह 10W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है. अगर आप अच्छा और किफायती पावर बैंक लेना चाहते हैं तो Redmi का पावर बैंक एक अच्छा ऑप्शन है.

● itel it2192

अगर आप अच्छा फीचर फोन देख रहे हैं तो इस सेल में आप itel का बढिया फीचर फोन खरीद सकते हैं. itel it2192 पर 244 रूपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है और इस सेल में यह फीचर फोन सिर्फ 955 रूपये में मिल रहा है. इस फोन में हार्ट रेट मॉनिटर और कई अन्य शानदार फीचर दिए गए हैं जो एक फीचर फोन में होने चाहिए.

● Mi Cordless Beard Trimmer

सेविंग के लिए कोई नया Trimmer देख रहे हैं तो Mi Cordless Beard Trimmer एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है यह ट्रिमर शानदार फीचर और जबरदस्त डिजाइन के साथ आता है फिलहाल Amazon पर इस ट्रिमर की कीमत 899 रूपये है, इस पर 300 रूपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इस ट्रिमर को फुल चार्ज होने में लगभग 2 घंटे का समय लगता है और फुल चार्ज होने के बाद इसे 60 मिनट तक इस्तेमाल कर सकते हैं.

● Motorola Escape 210

अगर आप कोई नया हेडफोन लेने की सोच रहे हैं तो Motorola Escape 210 ब्लूटूथ हेडफोन एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है Amazon की इस फेस्टिवल सेल में यह हेडफोन 2,300 रूपये के डिस्काउंट के बाद सिर्फ 999 रूपये में मिल रहा है. इस हेडफोन में 40mm ड्राइवर है और इसे फोल्ड भी कर सकते हैं यह हेडफोन Alexa भी सपोर्ट करता है.

यह भी पढें: Smartwatch Under 2000: ये है सस्ती और बेस्ट स्मार्टवॉच, जो दो हजार से भी कम रूपये में मिलती है

Tags

Share this story