अगर आपके Smartphone में भी हैं ये 9 एप्स तो तुरंत कर दें डिलीट, Google Play Store कर दिया है बैन

 
अगर आपके Smartphone में भी हैं ये 9 एप्स तो तुरंत कर दें डिलीट, Google Play Store कर  दिया है बैन

Google Play store ने 9 Apps को बैन कर दिया है, बताया गया कि यह एप्स खतरनाक हैं और यूजर्स की जानकारियां चुरा रही हैं. अगर आपके स्मार्टफोन में भी यह एप्स हैं, तो तुरंत इसे डिलीट कर देने में ही आपकी भलाई है।

अगर आपके स्मार्टफोन में हैं ये 9 ऐप्स तो आप खतरे में हैं, Google Play store ने उन्हें प्रतिबंधित कर दिया है, लेकिन हो सकता है कि आपके पास पहले से ही आपके स्मार्टफ़ोन पर हों उन्हें अभी हटा दें।

साइबर सुरक्षा शोधकर्ताओं ने खुलासा किया कि स्मार्टफोन यूजर्स दुर्भावनापूर्ण सॉफ़्टवेयर से खतरे में हैं जो उनके फेसबुक खातों को हाईजैक कर सकते हैं। कई ऐप्स ऐसे हैं, जिन्हें आपने डाउनलोड किया होगा और डिलीट करना भूल गए. वो फोन के किसी कोने में पड़े होंगे और आपकी नजरों से दूर होंगे।

WhatsApp Group Join Now

Google Play Store ने बैन कीं ये 9 Apps

अगर आपके Smartphone में भी हैं ये 9 एप्स तो तुरंत कर दें डिलीट, Google Play Store कर  दिया है बैन
Image credit: pixabay

इन एप्स को गूगल प्ले स्टोर ने बैन कर दिया है. यह एप्स यूजर्स के लिए खतरनाक है, वो आपकी जानकारी चुरा सकते हैं। ये आपके सोशल मीडिया अकाउंट जैसे ट्विटर और फेसबुक से जानकारी चुरा सकते हैं।

यहां तक की यह आपकी बैंक डिटेल्स भी निकाल सकते हैं. अब, यह बताया गया है कि Google ने Play Store से 9 एप्स की पहचान की है और उनको बैन कर दिया है, अगर आपके स्मार्टफोन में भी यह एप्स हैं तो तुरंत डिलीट कर दें।

दुनिया भर में फैल रहा है फ्लाईट्रैप

Zimperium के zLabs के शोधकर्ताओं ने फ्लाईट्रैप दुर्भावनापूर्ण प्रोग्राम की पहचान विशेष रूप से यूजर्स को धोखा देने और उनके फेसबुक अकाउंट को हाईजैक करने की क्षमता के लिए की है।

इससे हैकर्स फेसबुक अकाउंट को कंट्रोल कर सकते हैं और ईमेल और कुकीज को भी एक्सेस कर सकते हैं, इससे भी बुरी बात यह है कि यह दुर्भावनापूर्ण ऐप इन स्मार्टफोन मालिकों के दोस्तों और परिवार के सदस्यों को भी इन ऐप को डाउनलोड करने के लिए संदेश भेज सकता है।

शोधकर्ताओं ने खुलासा किया कि फ्लाईट्रैप दुनिया भर में फैल गया है

शोधकर्ताओं ने 9 ऐसे दुर्भावनापूर्ण ऐप्स की सूची का खुलासा किया है जिन्हें अब स्मार्टफोन से हटा दिया जाना चाहिए..

  1. GG Voucher (जीजी वाउचर)
  2. Vote European Football (वोट यूरोपियन फुटबॉल)
  3. GG Coupon Ads (जीजी कूपन एड्स)
  4. application.app_moi_6 : GG Voucher Ads
  5. com.free.voucher : GG Voucher
  6. Chatfuel (चैटफ्यूल)
  7. Net Coupon (नेट कूपन)
  8. com.movie.net_coupon : Net Coupon
  9. EURO 2021 Official (यूरो 2021 ऑफिशियल)

यह भी पढ़ें: Micro-SD Card हो गया है लॉक? चिंता ना करें, इन आसान ट्रिक्स की मदद से तुरंत करें अनलॉक

Tags

Share this story