Motorola का ये स्मार्टफोन देख लपलपा जाएगी जीभ, फीचर्स और कीमत जान रह जाएंगे भौचक्के

स्मार्टफोन तो बहुत सारी कंपनियों के रोजाना लांच होते रहते हैं लेकिन कुछ हैंडसेट ऐसे होते हैं जिन्हें एक बार देखते हैं तो ऐसा लगता है कि यार काश ये मेरा हो जाए. वहीं इस बार मोटोरोला ने भी अपना एक ऐसा ही स्मार्टफोन मैदान में उतारा है जिसे देखकर आपकी जीभ लपालपा जाएगी क्योंकि यह फोन देखने में काफी प्यारा और खूबसूरत तो है ही. साथ में इसके फीचर्स भी कमाल के हैं, तो चलिए जानते हैं...
Moto S30 Pro Camera
Moto S30 Pro Pantone Edition में ग्राहकों को ट्रिपल कैमरा मिल रहा है, जिसमें 50MP ओमनीविज़न OV50A प्राइमरी सेंसर, 13MP का अल्ट्रा-वाइड यूनिट और 2MP डेप्थ सेंसर लगा हुआ है. सेल्फी के लिए आपको 32MP का स्नैपर दिया जा रहा है. साथ ही आपको इस फोन में 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,270mAh की दमदार बैटरी मिल रही है.
Moto S30 Pro Features
इस हैंडसेट में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्लस चिपसेट लगा हुआ है जिससे यह संचालित होता है. साथ ही स्पेशल एडीशन Moto S30 Pro Pantone Edition दमदार फीचर्स के साथ यह आता है. फोन में 6.55-इंच का कर्व्ड OLED डिस्प्ले मिला है, जिसमें फुल HD+ का रिजॉल्यूशन है. फोन में 144Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है.
Moto S30 Pro Price
बता दें कि यह फोन आपको चीन में मिलेगा क्योंकि फिलहाल इसकी बिक्री भारत में नहीं है. मोटोरोला का 12GB RAM+512GB स्टोरेज वाला स्मार्टफोन चीनी बाजार में 2,699 युआन यानि भारती बाजार के हिसाब से (31,991 रुपये) में आता है.
ये भी पढ़ें: 108MP के साथ Samsung को टक्कर दे रहा Realme का 5G स्मार्टफोन, जानें खूबियां
Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट