Samsung दे रहा छात्रों को टैब्स पर 'Back to school' के तहत विशेष ऑफर्स, जानें

 
Samsung दे रहा छात्रों को टैब्स पर 'Back to school' के तहत विशेष ऑफर्स, जानें

सैमसंग अपने 'बैक टू स्कूल' (Back To School) कैंपेन को वापस ला रहा है. जो अपनी गैलेक्सी सीरीज़ (Samsung Galaxy Series) पर स्टूडेंट्स के लिए काफी सारे डिस्काउंट्स ऑफर करता है. दिग्गज कंपनी गैलेक्सी टैब एस7+, गैलेक्सी टैब एस7, गैलेक्सी टैब एस6 लाइट और गैलेक्सी टैब ए7 जैसे मॉडलों पर डिस्काउंट दे रहा है.

सैमसंग के स्मार्ट कैफे और प्लाजा से खरीदने पर छात्रों को ‘स्टूडेंट एडवांटेज’ का फायदा मिलेगा. यानी सैमसंग स्टोर से खरीदने पर उन्हें स्मार्ट क्लब सदस्यता का भी लाभ मिलेगा. इसमें रिवॉर्ड पॉइंट्स और एक्सक्लूसिव सर्विस बेनिफिट्स शामिल हैं. वहीं ऑनलाइन टैब खरीदने वाले छात्रों को अलग-अलग सुविधाएं मिलेंगी.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/SamsungNewsIN/status/1396691223881031684?s=20

Amazon Prime यंग एडल्ट के लिए स्पेशल ऑफर्स

Amazon के प्राइम यंग एडल्ट प्रोग्राम के तहत Samsung ने Amazon के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत Galaxy Tab A7 Wi-Fi और Galaxy Tab S6 Lite Wi-Fi पर स्टूडेंट 2000 रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं. सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर से गैलेक्सी टैब एस7+, गैलेक्सी टैब एस7, गैलेक्सी टैब एस6 लाइट और गैलेक्सी टैब ए7 की खरीद पर छात्रों और शिक्षकों को 10% की छूट मिलेगी, लेकिन इसके लिए आपको अपने कॉलेज / स्कूल की ईमेल आईडी का उपयोग करना होगा.

इस ऑफर का लाभ लेने के लिए योग्य यूजर्स के Amazon अकाउंट में एक स्पेशल कूपन नजर आएगा. आपको बता दें कि कंपनी का यह स्पेशल ऑफर Galaxy Tab पर सामान्य ऑफर्स के अलावा है. तो कोरोना के वक्त में अगर आप ऑनलाइन क्लास लेना या सुनना चाहते हैं, तो सैमसंग के इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: घर बैठे जान सकेंगे अपने इलाके में वैक्सीन की उपलब्धता, जारी हुआ व्हाट्सएप्प नम्बर

Tags

Share this story