पीएम मोदी ने पुरी-सोनपुर-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाई हरी झंडी; ये रहा टाइम टेबल, रूट्स और स्टॉपेज

Puri-Sonpur-Puri Express Train Time Table, routes: ओडिशा में पुरी-सोनेपुर-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरी झंडी दिखा दी है। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, "पुरी-सोनपुर एक्सप्रेस से सुबर्णपुर जिला यानी हमारा सोनपुर जिला आज रेल कनेक्टिविटी से जुड़ रहा है। इससे श्रद्धालुओं के लिए भगवान जगन्नाथ का दर्शन करना और आसान हो जाएगा.बीते दस वर्षों में पहले की तुलना में रेलवे के विकास के लिए ओडिशा को 12 गुना ज्यादा बजट दिया गया है."
Puri-Sonpur-Puri Express Train Time Table
ओडिशा में पुरी-सोनपुर-पुरी नई रेल सेवा पुरी, खोरधा, कटक, ढैंकनाल, संबलपुर, बरगढ़, बलांगीर और सुबरनापुर जिले को कवर करेगी। इसकी लंबाई 542 किलोमीटर होगी। ट्रेन हर गुरुवार को पुरी से शाम 07.25 बजे रवाना होगी। ये शुक्रवार सुबह 05.30 बजे सोनेपुर पहुंचेगी। वापसी में ये ट्रेन सोनेपुर से हर शुक्रवार को शाम 07.30 बजे रवाना होगी। ये शनिवार सुबह 06.55 बजे पुरी रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।
Puri-Sonpur-Puri Express Train स्टॉपेज
पुरी-सोनपुर-पुरी ट्रेन रास्ते में खुर्दा रोड, भुवनेश्वर, नरज मार्थपुर, ढेंकानेल, तालचेर, अंगुल, बोइंदा, राइराखोल, संभलपुर, बारगढ़ रोड, बालांगीर, बिच्चुपल्ली, झरतारभा और नरसिंहगढ़ रेलवे स्टेशन पर रुकेगी. प्रधानमंत्री ने लगभग 2146 करोड़ रुपये लागत की रेलवे परियोजनाओं का लोकार्पण और आधारशिला रखी. उन्होंने संबलपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखी, जिसकी वास्तुकला शैलश्री पैलेस से प्रेरित है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने इस क्षेत्र में रेल नेटवर्क क्षमता को बढ़ाने के लिए संबलपुर-तालचेर दोहरीकरण रेलवे लाइन (168 किलोमीटर) और झारतरभा से सोनपुर नई रेलवे लाइन (21.7 किलोमीटर) भी देश को समर्पित की है।