Fish Viral Video: पानी में मछली पकड़ने गया था शख्स, अचानक कांटे में फंस गया विशालकाय जीव

Fish Viral Video: पानी के अंदर कई तरीके के जीव रहते हैं और कुछ जीत तो ऐसे हैं जिनके बारे में आज तक इंसान भी नहीं पता लगा पाए. इंसान अक्सर पानी में मछली पकड़ते हैं और छोटी बड़ी मछली उनके कांटे में फंस जाती है लेकिन आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसमें एक शख्स मछली पकड़ने के लिए कांटा फेकता है और कांटे में कुछ ऐसा फस जाता है जिसे देखने के बाद शख्स भी हैरान रह जाता है. यह वीडियो देखने के बाद आप के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स पानी में मछली पकड़ने के लिए काटा फेंकता है और अचानक पानी में हलचल होने लगती है. शख्स कांटे को अपनी तरफ खींचता है तो उसमें एक विशालकाय मछली या काहे की कोई जीव फस जाता है जो एकदम पानी में हलचल मचा देता है. इसे देखने के बाद शख्स भी डर जाता है. इसका साइज आम मछलियों से काफी बड़ा होता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और लोग इस पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
यहां देखें वायरल वीडियो
इस वीडियो को आप इंस्टाग्राम पेज predatoryfins_official पर देख सकते हैं. वीडियो पर अब तक 397000 लाइक्स आ चुके हैं. कमेंट सेक्शन में लोग वीडियो पर अलग-अलग अंदाज में कमेंट कर रहे हैं. कोई कह रहा है लगता है आज शिकारी खुद शिकार बन जाएगा तो कोई कह रहा है यह कैसी मछली है. बता दे की इस इंस्टाग्राम पेज पर आए दिन रोमांचक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जाते हैं.
ये भी पढ़ें: बाथरूम की जगह किचन के सिंक में नहाने लगा डॉगी, वीडियो जीत रहा लोगों का दिल