पत्नी से हुआ झगड़ा तो पति ने अपने आशियाने में लगा ली आग, आस पड़ोस के 10 मकान जलकर राख

पति और पत्नी के बीच झगड़ा होना तो आम बात है. लेकिन क्या आपने सुना है कि पत्नी से पति का झगड़ा हुआ हो इसके बाद गुस्से में आकर पति ने अपने आशियाने में आग लगी ली हो. ये मामला महाराष्ट्र (Maharashtra) के सातारा जिले के पाटण तालुके (प्रखंड) का है. हैरान करने वाली बात यह है कि एक घर में लगी आग इतनी तेज भड़क गई जिससे आसपास के 10 मकारन जलकर राख हो गए हैं. बताया जा रहा है कि इस घटना के कारण पचास लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है.
दरअसल, महाराष्ट्र के सातारा स्थित पाटण तालुका के माजगाव में रहने वाले संजय पाटील का अपनी पत्नी पल्लवी से घरेलू बातों से शुरू हुई यह झगड़ा इतनी तेज हो गया कि संजय ने अपने घर में ही बिना कुछ सोचे लगा ली. फिर धीरे-धीरे दोनों का गुस्सा तो शांत नहीं हुआ लेकिन आग ने विक्राल रूप से धारण कर लिया. जिससे आग की लपटों में आसपास के घर पूरी तरह से झुलस गए.
इस घटना में लाखों का हुआ नुकसान
वहीं लोगों का कहना है कि जब आग लगी तो यह पहले घर के सिलेंडर तक पहुंची. सिलेंडर में आग लगते ही लपटों ने तेजी से फैलना शुरू कर दिया. जानकारी मिली है कि इस वारदात में पूरे 10 घरों का सामान जलकर राख हो गया है. जिससे आसपास के लोगों में पति-पत्नी के प्रति रोष है.
इस हादसे में कुल पचास लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है. हालांकि यह अच्छी बात है कि इस घटना से किसी की जान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. वहीं लोगों की शिकायत पर आरोपी पति संजय पाटील को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा गांव वालों ने संजय की जमकर धुनाई भी कर दी है.
जाति समाज पर टिप्पणी करने से पुलिस की गिरफ्त में ये दो हस्तियां, सोशल मीडिया पर लोग दिखा रहे नफरत
ये भी पढ़ें: स्टेज पर दूल्हे की लंबाई के आगे छोटी पड़ गई दुल्हन, फिर ऐसे पूरी हुई जयमाला