Pakistan के पीएम का चौंका देने वाला बयान आया सामने, बोले 'भारत की आबादी एक अरब 300 करोड़'
पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan)अपने बयान को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. वह अक्सर अजीबो गरीब देते रहते हैं जिससे वह हंसी का पात्र बनते रहते हैं. वहीं अब इमरान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह भारत की आबादी को एक अरब 300 करोड़ बता रहे हैं. वहीं लोग इमरान की इस गणित पर काफी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
दरअसल, आज यानि सोमवार को शमा जुनेजो ने एक वीडियो ट्वीट पर पोस्ट किया है. वीडियो में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान लोगों को संबोधित करते हुए कह रहे हैं कि 'क्रिकेट में दो विश्व कप होते हैं. एक टेस्ट क्रिकेट का और दूसरा वनडे क्रिकेट का'.
फिर उन्होंने जून में आयोजित हो चुके आईसीसी टेस्ट क्रिकेट चैंपियनशिप में मिली जीत को लेकर न्यूजीलैंड की तारीफ की. इसके बाद आखिरी में उन्होंने कहा कि '40 से 50 लाख की आबादी वाले न्यूजीलैंड ने ‘एक अरब 300 करोड़’ की आबादी वाले भारत को टेस्ट क्रिकेट चैंपियनशिप में हरा दिया'. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
आपको बता दें कि इससे पहले भी इमरान खान ने अपने ऐसा बयान दिया था जिससे उनकी काफी जगहंसाई हुई थी. उन्होंने ईरान की राजधानी तेहरान में एक कार्यक्रम के दौरान जापान और जर्मनी को पड़ोसी देश बता दिया था. इसके अलावा उन्होंने इस बात से भी इंकार कर दिया था कि चीन पाकिस्तान का पड़ोसी है.
ये भी पढ़ें: Afghanistan के कंधार एयरपोर्ट पर तालिबान ने किया भयंकर हमला, दागे तीन रॉकेट, हवाई उड़ानें रद्द