Hyundai Alcazar और क्रेटा का एडवेंचर एडिशन जल्द देगा मार्केट में दस्तक, जानें डिटेल्स
Hyundai Alcazar: Hyundai Motor India Limited जल्द ही अपनी चर्चित कार अल्कॉजर और क्रेटा का एडवेंचर एडिशन (Hyundai Alcazar and Creta Adventure Edition) मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. हालांकि में कंपनी ने अपनी इन गाड़ियों का टीजर भी जारी किया है. आपको बता दें कि क्रेटा एडवेंचर एडिशन और अलकाजार एडवेंचर एडिशन में केवल कॉस्मेटिक बदलाव किए जाएंगे. इन गाड़ियों में एक नया फॉरेस्ट ग्रीन रंग दिया गया है. इसके साथ ही इसमें रेड ब्रेक कैलीपर्स के साथ ब्लैक कलर के अलॉय व्हील्स भी देखने को मिलेंगे. माना जा रहा है कि कंपनी इन गाड़ियों के फ्रंट और रियर बंपर को भी अपग्रेड कर सकती है. साथ ही इन गाड़ियों का लुक भी काफी आकर्षक होने वाला है.
Hyundai Alcazar and Creta Adventure Edition Powertrain
आपको बता दें कि इन दोनों गाड़ियों के एडवेंचर एडिशन में आपको एक नया डैशबोर्ड और डोर ट्रिम्स के लिए रीडिजाइन की गई अपहोलस्ट्री के साथ नए एलिमेंट्स देखने को मिल सकते हैं. इंजन की बात करें तो Hyundai Creta और Alcazar के एडवेंचर एडिशन के इंजनों में कोई बदलाव नहीं किए जाएंगे. क्रेटा में 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ एक 1.5-लीटर डीजल इंजन प्रदान कराया जाएगा. पेट्रोल इंजन 113 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 144 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करेगा. वहीं इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या IVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ कनेक्ट किया जाएगा. वहीं डीजल इंजन की बात करें तो ये इंजन 113 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 250 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करेगा. इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ कनेक्ट किय जाएगा.
हुंडई Alcazar में डीजल इंजन क्रेटा जैसा ही है. हालांकि इसका पैट्रोल इंजन थोड़ा अलग है. इसमें 1.5 लीटर का टर्बोचार्जर पैट्रोल इंजन दिया जाएगा. ये इंजन 158 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 253 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करेगा. वहीं इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ कनेक्ट किया जाएगा.
Hyundai Alcazar and Creta Adventure Edition Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने इन गाड़ियों के कीमतों के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है. लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी नई क्रेटा को करीब 11 से 12 लाख रुपए की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतार सकती है. वहीं अल्कॉजर को कंपनी लगभग 13 से 15 लाख रुपए तक कि कीमत में मार्केट में उतारेगी.
यह भी पढ़ें: Citroen C3 Aircross 1.2 लीटर दमदार इंजन और बेहतरीन फीचर्स के साथ धूम मचाएगी नई सीट्रोन कार, जानें क्या होगा खास