Hyundai की ये दमदार इलेक्ट्रिक गाडी उड़ा देगी सबके होश! 490KM की बेहतरीन रेंज, जानें कितनी होगी कीमत

 
Hyundai की ये दमदार इलेक्ट्रिक गाडी उड़ा देगी सबके होश! 490KM की बेहतरीन रेंज, जानें कितनी होगी कीमत

भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार में टाटा मोटर्स और महिंद्रा के बीच जंग जारी है. इस बीच हुंडई इन दोनों कंपनियों के लिए टेंशन बढ़ाने जा रही है. दक्षिण कोरिया की हुंडई देश में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी Hyundai Kona को अपग्रेड करने जा रही है. नई हुंडई कोना ईवी की लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने इसकी बैटरी स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स का खुलासा किया है. नई कोना इलेक्ट्रिक 65.4kWh बैटरी पैक के साथ आएगी, जो एक बार चार्ज करने पर 490km तक की रेंज का वादा करता है.

2023 हुंडई कोना इलेक्ट्रिक

हुंडई ने कुछ समय पहले Kona EV 2023 की तस्वीरों को दिखाया है. नई कोना इलेक्ट्रिक 0.27 ड्रैग कोएफिशिएंट के साथ बिल्कुल नई डिजाइन में आएगी. इसके एक्सटीरियर डिजाइन एलिमेंट में कनेक्टेड LED लाइट बार, स्प्लिट LED हेडलाइट्स और स्प्लिट LED टेल लाइट्स के साथ कनेक्टेड LED रियर लाइट बार शामिल हैं.

WhatsApp Group Join Now

इंटीरियर और फीचर्स

अंदर की तरफ, इलेक्ट्रिक SUV में नया डैशबोर्ड लेआउट दिया जाएगा. इसमें 12.3-इंच की कनेक्टेड स्क्रीन हैं. इसमें कनेक्टेड एसी वेंट्स और मल्टीमीडिया व क्लाइमेट कंट्रोल के लिए फिजिकल बटन भी हैं. अन्य फीचर्स में हेड-अप डिस्प्ले, अडेप्टिव रिजेनरेटिव ब्रेकिंग, एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) और व्हीकल टू लोड (V2L) चार्जिंग शामिल हैं.

पावरट्रेन डिटेल

2023 हुंडई कोना इलेक्ट्रिक में 2 बैटरी पैक ऑप्शन दिए जा सकते हैं. पहला 48.4kWh बैटरी के साथ साधारण रेंज और 65.4kWh बैटरी के साथ लंबी रेंज. मिलेगी. लंबी रेंज वाला मॉडल 217PS की पावर और 255Nm का टार्क के साथ आएगा. यह एक बार चार्ज करने पर 490 किमी तक रेंज देगा. Kona Electric के स्टैंडर्ड रेंज और लॉन्ग रेंज दोनों मॉडल 2WD ड्राइवट्रेन के साथ आते हैं. डीसी फास्ट चार्जर से नई कोना इलेक्ट्रिक को 41 मिनट में 10 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है.

लॉन्च डेट और कीमत

वर्तमान कोना इलेक्ट्रिक की कीमत करीब 24 लाख रुपये है. नए अवतार में कीमत में थोड़ा इजाफा हो सकता है. हम उम्मीद करते हैं कि हुंडई 2024 की शुरुआत में नई कोना इलेक्ट्रिक को लाएगी. इस साल हुंडई ने 2023 ऑटो एक्सपो में Ioniq 5 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर को 44.95 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया.

इसे भी पढ़े: Hero Splendor को बनाए अपना सिर्फ 18 हजार रुपए में, देनी होगी सिर्फ इतनी सी EMI, जानें पूरी गणित

Tags

Share this story