नई इलेक्ट्रिक कार लेने की सोच रहे हैं तो थोड़ा रूक जाइए! आ रही है Mahindra की ये दमदार कार

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग तेजी से बढ रही है ऐसे में लोगों की मांग को देखते हुए सभी कंपनियां अपनी नई-नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां ला रही है. TATA ने हाल ही में घोषणा की है कि, कंपनी भारत में 8 नई EV लॉन्च करने वाली है. अब Mahindra भी eXUV300 कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन वेरिएंट ला रही है कंपनी ने 2020 ऑटो एक्सपो में इस कॉन्सेप्ट को दिखाया था और अब कंपनी जल्द ही इस कार को लॉन्च करेगी.
लॉन्च डिटेल्स
माना जा रहा है कि, कंपनी इस कार को 2023 में लॉन्च कर सकती है इस नई एसयूवी को XUV300 और XUV700 के बीच रखा जाएगा. माना जा रहा है कि, Mahindra भारत में इस कार को XUV400 के नाम से भी लॉन्च कर सकती है.
टेस्टिंग के दौरान हुई थी स्पॉट
Mahindra की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार eKUV300 या XUV400 को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था. फिलहाल प्राइवेट व्हीकल सेगमेंट में Mahindra के पास अभी कोई EV नहीं है लेकिन XUV300 या XUV400 आने के बाद नजारा बदल जाएगा.
सबसे पहले eXUV300 को ऑटो एक्सपो 2020 में देखा गया था, जिसके बाद अनुमान लगाना शुरू कर दिया था कि इस इलेक्ट्रिक कार को जल्द ही भारत में भी लॉन्च किया जाएगा. अभी तक इस EV के लॉन्च को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी तो नहीं मिली है लेकिन उम्मीद है कि, Mahindra आने वाले समय में eXUV300 समेत कई ओर इलेक्ट्रिक कारों को भी भारत में लॉन्च करेगा.
यह भी पढें: भारत में लॉन्च हुई नई Toyota Glanza, किफायती दाम में मिलेंगे तगड़े फीचर्स, इन गाड़ियों से होगी टक्कर