CAT 2021 की परीक्षा का शेड्यूल जारी, 28 नवंबर को होगा एग्जाम, जानें कब से होंगे रजिस्ट्रेशन

भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) अहमदाबाद ने आज यानि रविवार को कॉमन एडमिशन टेस्ट 2021 (CAT ) का शेड्यूल जारी कर दिया है. कैट की परीक्षा का आयोजन 28 नवंबर को किया जाएगा. इसके लिए 04 अगस्त 2021 से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू किए जाएंगे. साथ ही आवेदनकर्तओं को iimcat.ac.in पर जाना होगा. इसके जरिए वह ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आपको बता दें कि आवेदनकर्तओं के लिए कैट 2021 के रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 15 सितंबर ऱखी गई है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू 04 अगस्त 2021 सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएगा. फिर आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 15 सितंबर 2021 (शाम 5 बजे तक) रहेगी.
वहीं कैट का फॉर्म भरने के लिए एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को 1100 रुपये पंजीकरण शुल्क देना होगा. जबकि अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 2200 रुपये रखा गया है. कैट की परीक्षा का एडमिट कार्ड छात्र 27 अक्टूबर से 28 नवंबर तक डाउनलोड कर सकते हैं.
ऐसे करें एप्लाई
कैट 2021 के लिए अगर आपको आवेदन करना है तो उसके लिए पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको लॉग-इन करने के लिए एक आईडी और पासवर्ड मिलेगा. जिसके जरिए आप एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. इसके बाद आपको फीस की फीस जमा करनी होगी.
ये भी पढ़ें: दसवीं में 99.52% और 12वीं में 97.88% छात्र पास घोषित, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट