UP Polytechnic: ड्रोन टेक्नोलॉजी सीखने के लिए शुरू हुआ कोर्स, जानें कब से शुरू होगी काउन्सलिंग

UP Polytechnic: उत्तर प्रदेश में स्टूडेंट्स के लिए अब नए कोर्स शुरू हो रहे हैं। राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेजों में साइबर सुरक्षा, आईओटी समेत 4 कोर्स शुरू होंगे। प्रदेश सरकार ने प्रदेश के राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेजों में सत्र 2022-23 में ड्रोन टेक्नोलॉजी, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, डाटा साइंस एंड मशीन लर्निंग व साइबर सुरक्षा के 4 नये कोर्स शुरू किये हैं। इससे छात्र अपनी रूचि के अनुसार कोर्स का चयन कर सकते हैं।
UP Polytechnic कॉलेजों में कैसे होगा दाखिला
ज़िन्दगी में कुछ अलग करने के लिए स्टूडेंट्स को नए कोर्स करने की जरुरत होती है। उत्तर प्रदेश के पॉलीटेक्निक कॉलेजों के स्टूडेंट्स साइबर सुरक्षा, ड्रोन तकनीक, डाटा सांइस और इंटरनेट ऑफ थिंग्स की शिक्षा लेंगे। प्रदेश के राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेजों में सत्र 2022-23 में ड्रोन टेक्नोलॉजी, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, डाटा साइंस एंड मशीन लर्निंग व साइबर सुरक्षा के 4 नये पाठ्यक्रम शुरू हुए हैं। इच्छुक अभ्यर्थियों को दाखिला संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद द्वारा पॉलीटेक्निक काउंसलिंग ( UP Polytechnic JEECUP Counselling ) से मिलेगा। सरकार ने पायलेट प्रोजेक्ट के तहत इन पाठ्यक्रमों को शामिल किया है।

पीजी डिप्लोमा इन साइबर सिक्योरिटी और पीजी डिप्लोमा इन ड्रोन टेक्नोलॉजी का नया पाठ्यक्रम शुरू हुआ है। इन कोर्स में एडमिशन पाने के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया से गुजरना होगा। प्राविधिक शिक्षा परिषद ने पाठ्यक्रमों का कार्यक्रम जारी कर दिया है। कॉलेजों के शिक्षकों प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पाठ्यक्रम एक-एक साल के हैं। ग्रेजुएशन पास ही छात्र इसमें दाखिला ले सकेंगे।
इसे भी पढ़ें: CUET Result 2022: NTA ने जारी किया सीयूईटी UG रिजल्ट, जानें कैसे मिलेगा यूनिवर्सिटी में दाखिला