UPSC Interview Questions: वह कौन सी चीज है जो एक बार बढ़ जाती है, लेकिन फिर कभी घटती नहीं है?

 
UPSC Interview Questions: वह कौन सी चीज है जो एक बार बढ़ जाती है, लेकिन फिर कभी घटती नहीं है?

UPSC Interview Questions: यूपीएससी का एग्जाम क्लियर करके IAS या IPS बनना हर एक विद्याथी का सपना होता है. जो अपनी पूरी जी जान से मेहनत करते हैं वो लोग ही अपने लक्ष्य को हासिल करते हैं. तो जानते हैं कि आखिर इंटरव्यू के दौरान कैसे सवाल पूछे जाते हैं. दरअसल सवाल तो बेहद आसान होते हैं लेकिन घबराहट के कारण लोगों का सवाल सुनकर उनका सिर चकरा जाता है.

जो सवाल इंटरव्यू के समय पूछे जाते हैं वो बेहद सरल और साधारण होते हैं जिनका दैनिक जीवन में भी इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन ऐसे प्रश्नों पर विद्यार्थी नहीं देते इसलिए इस तरह के सवालो से उम्मीदवारों का आईक्यू परीक्षण किया जाता है जिससे उनके दिमाग की उपस्थिति की जांच की जाती है.लेकिन कुछ सवालों को आप हमारी वेबसाइट में पढ़कर उसे बड़ी आसानी से अपने दिमाग में बिठा सकते हैं जिससे लंबे समय तक आपको याद रहे और आप जल्द ही इंटरव्यु क्रैक कर लें.

WhatsApp Group Join Now

UPSC Interview Questions

सवाल : ऐसा देश जहां गिलहरियों के आने-जाने के लिए ब्रिज बनाया गया है? 
जवाब : नीदरलैंड  


सवाल : ऐसा देश जहां खट्टा शहद पाया जाता है?
जवाब : ब्राजील


सवाल : ऐसा देश जहां कैदी आयात किए जाते हैं?
जवाब :  नीदरलैंड


सवाल : पानी की बॉटल पर लिखी एक्सपायरी डेट पानी या बॉटल किसके लिए होती है?
जवाब : बॉटल


सवाल : ऐसा जानवर, जिसकी हार्ट बीट दो मिल दूर से ही सुनाई देती है?
जवाब :  ब्लू ह्वेल


सवाल : दुनिया की ऐसी नदी, जिसका पानी लाल रंग का होता है?
जवाब : स्पेन की रिओ तिन्तो नदी 

सवाल: वह कौन सी चीज है जो एक बार बढ़ जाती है, लेकिन फिर कभी घटती नहीं है?
जवाब:उम्र.  


सवाल :  चांद पर गोल्फ खेलने वाला एस्ट्रोनॉट कौन था?
जवाब :  एलन शेपार्ड


सवाल: दुनिया में सबसे अधिक सैलरी देने वाले देशों के नाम क्या हैं?
जवाब: लक्ज़मबर्ग, डेनमार्क, नीदरलैंड, ऑस्ट्रिया और अमेरिका.


सवाल: भारत का पहला मिशन चंद्रयान कब लांच हुआ?
जवाब: भारत ने अपना पहला चंद्रमा जाने वाला अंतरिक्ष यान चंद्रयान 22 अक्टूबर 2008 को लॉन्च किया था.

यह भी पढें: UPSC Interview Questions - ऐसी कौन सी चीज है जो पैदा तो समुद्र में होती है, मगर रहती घर में है?

Tags

Share this story

Icon News Hub