Actresses जो खूबसूरत होने के बाद भी नहीं बना पाई A-list Bollywood अभिनेत्रियों में अपनी जगह

 
Actresses जो खूबसूरत होने के बाद भी नहीं बना पाई A-list Bollywood अभिनेत्रियों में अपनी जगह

Film Industry एक ऐसी जगह है जहा आपको खूबसूरत होने और एक्टिंग के टैलेंट के साथ-साथ लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करने का भी टैलेंट होना चाहिए. आज हम आपको Bollywood की कुछ ऐसी Actresses के बारे में बताने वाले है जो खूबसूरत है पर इसके बाद भी Bollywood में एक बड़ी स्टार बनने के लिए उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा.

यमी गौतम (Yami Gautam)

यमी गौतम (Yami Gautam) ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी शो के साथ की थी. जिसके बाद वह साल 2012 में आई फिल्म ‘विक्की डोनर’ में अपना डेब्यू किया था. वह इंडस्ट्री में एक ‘फेयर एंड लवली’ लड़की के रूप में जाना जाता हैं. यमी ने Uri और Bala जैसी हिट फिल्में की हैं. अपने करियर में कई हिट फिल्मो में काम करने के बाद भी यामी को Bollywood में उतना नाम नहीं मिल पाया है जितना उन्होंने काम किया है.

WhatsApp Group Join Now

प्राची देसाई (Prachi Desai)

प्राची देसाई (Prachi Desai) भी उन्ही एक्ट्रेसेस में से है जो TV से Bollywood में आई है. उन्होंने अपना डेब्यू फिल्म ‘रॉक ऑन’ से की थी, जिसके बाद वो कई फिल्मो में भी नजर आई. जिनमें Bol Bachchan, Once Upon A Time In Mumbaai जैसी हिट फिल्में शामिल हैं. पर क्यूट सी देखने वाली प्राची अब फिल्मो में बहुत ही कम नजर आती है.

तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia)

साउथ की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) ने Bollywood में भी कुछ फिल्मे की है. तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) ने मात्र 15 साल की उम्र में बॉलीवुड की फिल्म 'चाँद सा रोशन चेहरा' में डेब्यू किया था. मगर उन्हें बॉलीवुड से कोई प्रस्ताव नहीं मिले और उन्होंने साउथ इंडस्ट्री का रुख कर लिया. वह साउथ इंडस्ट्री में मशहूर हुईं और ‘हिम्मतवाला’ से बॉलीवुड में वापस आईं. उसने कुछ बॉलीवुड फिल्में की हैं. जिनमें Entertainment, Humshakals और Tutak Tutak Tutiya जैसी फिल्में शामिल हैं. लेकिन फिर भी खुद को Bollywood स्थापित करने में असफल रही.

अमृता राव (Amrita Rao)

अभिनेत्री अमृता राव (Amrita Rao) को कौन नहीं जनता. फिल्म ‘मैं हूं ना’, ‘विवा और इश्क विश्क’ और ‘जॉली एलएलबी’ में नजर आई अमृता राव (Amrita Rao) कभी एक हिट एक्ट्रेस थी. हिट फिल्मों का हिस्सा होने के बावजूद, उन्हें A-list अभिनेत्रियों में कभी नहीं माना गया. अमृता आखिरी बार नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) के साथ फिल्म ‘ठाकरे’ में नजर आई थी.

अमायरा दस्तूर (Amyra Dastur)

अमायरा दस्तूर (Amyra Dastur) ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत 2013 की रोमांटिक फिल्म ‘Issaq’ में की थी. बाद में उन्होंने इमरान हाशमी (Mr.X) और सैफ अली खान (Tandav) के साथ भी फिल्में कीं. हालांकि, अमायरा को उनके प्रदर्शन के लिए कभी भी सराहना नहीं मिली. वह अपनी फिल्म ‘Rajma Chawal’ के बाद सुर्खियों में आईं, लेकिन निश्चित रूप से यह अभिनेत्री के लिए सफलता का लंबा रास्ता है.

ईशा गुप्ता (Esha Gupta)

ईशा गुप्ता (Esha Gupta) को होनहार एक्ट्रेसेस में से एक माना जाता था. उन्होंने ‘जन्नत 2’ में इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) के साथ अपनी पहली फिल्म की. यह अफवाह थी कि वह टॉम्ब रेडर Tomb Raider की हिंदी रीमेक निभाती नजर आएंगी. ईशा गुप्ता (Esha Gupta) को कोई प्रोजेक्ट नहीं मिले. उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘वन डे’ में देखा गया था.

कीर्ति कुल्हारी (Kirti Kulhari)

कीर्ति कुल्हारी (Kirti Kulhari) ने अपने अभिनय कौशल और स्क्रीन उपस्थिति से सभी को प्रभावित किया है. उन्होंने 2010 की ‘खिचड़ी’ के साथ अपना Bollywood डेब्यू किया. लेकिन साल 2011 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘Shaitan’ से फेमस हुईं. इस अभिनेत्री ने कई चरित्र भूमिकाएँ निभाईं और साथ ही साथ कई फिल्मों में मुख्य भूमिकाएँ भी निभाईं. हालाँकि, उन्हें 10 साल बाद भी A-list Bollywood अभिनेत्री की मान्यता नहीं मिली.

ये भी पढ़े : Ronaldo के वायरल वीडियो पर ट्रेंड हुआ फिल्म ‘विवाह’ का मीम, अमृता ने दिया रिएक्शन

Tags

Share this story