BF.7 Variant के चीन में तबाही मचाने के बाद भारत में हुआ अलर्ट जारी, जानें क्या है ये वेरियंट और इसके लक्षण?

चीन में कोरोना वायरस के BF.7 Variant ने तबाही मचाई हुई है। इस वेरिएंट के कारण हर दिन हजारों की संख्या में संक्रमित मरीज मिल रहे हैं.चीन में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के लिए जिम्मेदार ओमिक्रोन के सब वेरिएंट बीएफ.7 के चार मामले भारत में भी सामने आए हैं. इसके बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी की है. इसमें कहा गया है कि सभी राज्य कोरोना से संक्रमित मरीजों की ज्यादा से ज्यादा जीनोम सिक्वेंसिंग कराएं, जिससे वेरिएंट का पता चल सके.आइए आपको बताते हैं क्या है ये वेरियंट जिसने मचा रखी है तबाही.....
चीन में इसी वेरिएंट ने बढ़ाए हैं मामले
सूत्रों के अनुसार, चीन के विभिन्न शहर वर्तमान में कोविड के अत्यधिक संक्रामक वेरिएंट ओमिक्रोन, ज्यादातर बीएफ.7, की चपेट में हैं, जो बीजिंग में फैलने वाला मुख्य वेरिएंट है. इसी के कारण चीन में कोविड संक्रमण के मामलों में व्यापक उछाल आया है.

क्या है BF.7 Variant ?
अध्ययनकर्ताओं ने पाया कि BF.7, ओमिक्रॉन के BA.5.2.1.7 सब-वैरिएंट का ही एक म्यूटेटेड रूप है, हालांकि इसके कुछ म्यूटेशन संक्रामकता और गंभीरता को बढ़ाने वाले देखे जा रहे हैं। चीन की रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि BF.7, ओमिक्रॉन के अन्य सबवैरिएंट्स की तुलना में अधिक संक्रामकता वाला हो सकता है। इसका इक्यूवेशन पीरियड भी काफी कम है।
इन्क्यूबेशन पीरियड का मतलब वायरस से संक्रमित इंसान में लक्षण आने में लगने वाला समय है। इसके अलावा BF.7 में प्रतिरक्षा को चकमा देने वाली क्षमता भी अधिक देखी जा रही है, ऐसे में यह वैक्सीनेटेड लोगों की भी मुश्किलें बढ़ाने वाला वैरिएंट है।
BF.7 Variant के लक्षण क्या हैं
इस वेरिएंट के लक्षण ओमीक्रोन के दूसरे सबवेरिएंट के समान हैं. इससे संक्रमित व्यक्ति में बुखार, खांसी, गले में खराश, नाक बहना, थकान, उल्टी और दस्त के लक्षण दिख सकते हैं. यह सब-वेरिएंट कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों के लिए गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है.

BF.7 सब-वेरिएंट अपने क्लास में अब तक ज्ञात अन्य सभी की तुलना में सबसे अधिक संक्रामक है और उन लोगों को भी संक्रमित कर सकता है, जिन्होंने वक्सीन ली हुई है. वैज्ञानिकों को आशंका है कि BF.7 सब-वेरिएंट का रिप्रोडक्शन नंबर यानी R 10 से 18.6 है. इसका मतलब यह है कि BF.7 से संक्रमित व्यक्ति 10 से 18.6 लोगों को कोरोना संक्रमित कर सकता है.
भारत में सरकार अलर्ट पर, मास्क जरूर लगाएं
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने भारत में कोविड की स्थिति पर चर्चा के लिए बुधवार को एक बैठक की अध्यक्षता की. बैठक समाप्त होने के बाद मनसुख मंडाविया ने कहा, "कोविड अभी खत्म नहीं हुआ है. मैंने सभी संबंधित विभागों को सतर्क रहने और निगरानी मजबूत करने का निर्देश दिया है."
इस बैठक के बाद नीति आयोग (Niti Aayog) के सदस्य डॉ. वीके पॉल (Dr. VK Paul) ने लोगों को वायरस के प्रसार को रोकने के लिए भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क लगाने की सलाह दी. डॉ. वीके पॉल ने कहा, "अगर आप भीड़-भाड़ वाली जगह, घर के अंदर या बाहर हैं तो मास्क का इस्तेमाल करें. अधिक उम्र के लोगों के लिए यह सबसे अधिक महत्वपूर्ण है."
ये भी पढ़ें: Covid-19 Alert- कोरोना को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट! देश में फिर से लग सकती हैं ये पाबंदियां