Kanpur: पुलिस चौकी इंचार्ज पर परिजनों का आरोप, युवक ने प्रताड़ना से तंग आकर की आत्महत्या
Kanpur: बाबूपुरवा थाना के चौकी इंचार्ज माजिद पर युवक दानिश के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उन्होंने दानिश को थाने में बुलाकर धमकाया, जिसके बाद युवक ने आत्महत्या कर ली। यह घटना थाना क्षेत्र के रेल बाजार इलाके की है, जहां दानिश ने प्रताड़ना से तंग आकर ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जान दे दी।
दानिश की आत्महत्या का कारण क्या था?
परिजनों के अनुसार, माजिद ने दानिश को उसकी बहन और बहनोई के कहने पर प्रताड़ित किया। उन्होंने दानिश को धमकी दी थी कि अगर वह नहीं समझेगा तो उसे जेल भेज दिया जाएगा। यह मानसिक दबाव और लगातार हो रही प्रताड़ना ने दानिश को इतना परेशान कर दिया कि उसने यह कदम उठाया।
परिजनों का आरोप और पुलिस की भूमिका
परिजनों का कहना है कि पुलिस चौकी इंचार्ज ने दानिश पर दबाव बनाने के लिए उसे कई बार धमकाया और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। परिजनों ने आरोप लगाया कि दरोगा माजिद ने दानिश को डराया और कहा था कि अगर वह नहीं सुधरेगा तो उसे जेल भेज दिया जाएगा।
आत्महत्या और संबंधित जांच
दानिश, जो रेल बाजार क्षेत्र का निवासी था, इस प्रताड़ना से तंग आकर ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। परिजनों ने इस मामले में पुलिस अधिकारियों से न्याय की मांग की है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बात की है।