Bhopal Girls Kidnapping: बच्चियों के अपहरण मामले में महिला डॉक्टर दिल्ली से गिरफ्तार, भोपाल में होगी पूछताछ
Bhopal Girls Kidnapping: नवरात्रि की अष्टमी पर कन्याभोज के बहाने दो बच्चों के अपहरण के मामले में भोपाल में गठित एसआईटी को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपी महिला डॉक्टर को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है और इस पूरे मामले में महिला डॉक्टर को दक्षिणी दिल्ली के बदरपुर से गिरफ्तार कर भोपाल लाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इस पूरी घटना के बाद महिला डॉक्टर लापता हो गई थी।
अंतरराज्यीय लड़कियों के अपहरण में शामिल गिरोह की गिरफ्तारी के बाद इस पूरे मामले में गठित एसआईटी (विशेष जांच दल) का काम संभाल रही हैं राजधानी भोपाल की सहायक पुलिस आयुक्त अनिता प्रभात शर्मा। इस पूरे मामले में मुख्य आरोपी अर्चना सैनी पूछताछ के दौरान लगातार दिल्ली की एक महिला डॉक्टर का जिक्र कर रही थी। जिनसे उसकी अपहृत लड़कियों की सौदेबाजी की बात हुई थी। जिसकी गिरफ्तारी के लिए कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच की एक टीम पहले ही दिल्ली गई थी। लेकिन उन्हें वह महिला डॉक्टर नहीं मिली।
अर्चना ने कहा कि ''वह भोपाल के उस डॉक्टर के बारे में तो नहीं बता पाएंगी, लेकिन अगर वह दिल्ली जाएंगी तो पुलिस को उस जगह और उनके अस्पताल में ले जा सकती हैं, जहां वह उनसे मिली थीं.'' इसके बाद एक और पुलिस. टीम महिला को लेकर दिल्ली गई थी। जिसके बाद भोपाल पुलिस ने दिल्ली पुलिस की मदद से डॉ. शक्ति देवी उर्फ सीमा को दक्षिणी दिल्ली के बदरपुर से हिरासत में लिया है। भोपाल पुलिस उसे लेकर भोपाल आ रही है। जहां इस पूरे मामले में डॉ. शक्ति से पूछताछ की जाएगी. शुरुआती जांच में पता चला है कि वह एक झोलाछाप डॉक्टर है और पहले दाई का काम करती थी. इसके चलते कई अस्पतालों और नर्सिंग होम में उनकी पहचान है। पुलिस को उसके पास से तीन साल का बच्चा भी मिला।