Kanpur: बाबू पुरवा में हरि ओम स्वीट्स के बाहर गर्म दूध गिरने से झुलसा नशे में धुत युवक, इलाज के दौरान हुई मौत
Kanpur: बाबू पुरवा थाना क्षेत्र के एनएलसी चौकी के अंतर्गत एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। नशे में धुत एक युवक का हाथ हरि ओम स्वीट्स के बाहर रखे गर्म दूध की कढ़ाई से टकरा गया, जिससे गर्म दूध उस पर पलट गया और वह बुरी तरह झुलस गया। मौके पर पहुंचे एनएलसी चौकी प्रभारी ने घायल युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उर्सला अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
घटना सीसीटीवी में कैद
#Kanpur नशे में धुत युवक का हाथ लगने से पलटा गर्म दूध का कढ़ाओ, जख्मी युवक की उर्सला में इलाज के दौरान हुई मौत।@kanpurnagarpol @kanpurdehatpol @KanpurPolice @Uppolice #viralvideo pic.twitter.com/aN3c2FF18M
— The Vocal News Hindi (@tvn_hindi) November 10, 2024
यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिससे घटना की पुष्टि हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज की सहायता से घटनास्थल पर मौजूद अन्य तथ्यों को भी खंगाल रही है।