Meerut: चोर बोले- घर के बाहर सूख रहे महिला के कपड़े बुरी नीयत से किए थे चोरी, दो गिरफ्तार

Crime: चोर आपने कई सारे देखे होंगे कोई घर का सामान चुराता है तो कोई मोबाइल चोरी करता है लेकिन इन चोरों ने घर के बाहर सूख रहे महिला के कपड़े ही चुरा लिए थे. मामला मेरठ (Meerut) के सदर कबाड़ी बाजार का है. थाना सदर बाजार की पुलिस ने इन दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. चोरों के पास से महिला के कपड़े भी बरामद कर लिए गए हैं. पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में चोरों ने कबूल किया है कि उन्होंने बुरी नीयत से महिला के कपड़े चोरी किए थे. पुलिस (Police) चोरों की आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.
मेरठ के सदर कबाड़ी बाजार निवासी लक्ष्मन दास ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 12 मार्च को उनके घर के बाहर सूख रहे महिला के कपड़े चोरी हो गए थे. पुलिस ने मामले में 14 मार्च को रिपोर्ट दर्ज की थी. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.
सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर हुई चोरों की पहचान
जांच पड़ताल में पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी. जिसमें दो युवक महिला के कपड़े चोरी कर के ले जाते हुए दिखाई जे रहे थे. फिर पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान फहीम अब्बासी निवासी 33 सोतीगंज दरगाह वाली गली मेरठ और आशीक अली निवासी ड्रम वाली गली सोतीगंज, मेरठ के रूपप में हुई थी.
मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने 15 मार्च को फहीम अब्बासी को गिरफ्तार कर लिया था. आरोपित के कब्जे से महिला के कपड़े बरामद किए गए थे. जिसके बाद पुलिस की पूछताछ में आरोपित फहीम ने अपनी साथी का नाम व पता बताया. साथ ही आरोपित ने यह स्वीकार किया कि उसने महिला के कपड़े बुरी नीयत से चोरी किए थे.
वांछित आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार
वहीं दूसरे वांछित आरोपित आशीक अली को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 16 मार्च को भंसौली स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा कड़ी पूछताछ में आरोपित ने स्वीकारी किया कि उसने महिला के कपड़े बुरी नीयत से चोरी किए थे. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने इस पर संबंधित धाराओं में रिपोर्ट कर ली है. पुलिस का कहना है कि इन पर पहले दो थानों में केस दर्ज हैं. पुलिस अन्य थानों से इनका आपराधिक इतिहास खंगल रही है.
ये भी पढ़ें: सावधान! एचडीएफसी, एक्सिस, SBI और PNB बैंक के ग्राहकों का खाता खाली कर सकते हैं हैकर