Muzaffarnagar News: छेड़छाड़ को लेकर दो समुदाय में संघर्ष, एक युवक की मौत

 
Muzaffarnagar News

मुजफ्फरनगर: खबर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से है जहां एक युवती  से छेड़छाड़ को लेकर दो समुदाय में झगड़ा हो गया दोनों ओर से हुए जमकर संघर्ष में एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई जिसके बाद मृतक पक्ष के लोगों ने मृतक की लाश को सड़क पर रख कर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर मौके पर पहुंची खतौली पुलिस ने पीड़ित परिजनों को समझा बूझकर इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।

दरअसल मामला मुजफ्फरनगर के खतौली थाना क्षेत्र का है जहां 20 दिन पूर्व खतौली थाना क्षेत्र के खंजापुर गांव में बाइक सवार तीन युवकों ने सड़क पर भाई के साथ घूम रही युवतियों से छेड़छाड़ कर डाली । पीड़ित पक्ष के युवकों ने जब आरोपियों के घर पहुंच कर छेड़छाड़ का विरोध जताया तो आरोपियों ने युक्त के भाई पर लाठी डंडों से हमला कर दिया इसके बाद युवती  पक्ष के कुछ और लोग आरोपियों के घर पहुंच गए और दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले जिसमें मोहम्मद कलीम उर्फ गुड्डू अमर वह शमसीदा घायल हो गए।

WhatsApp Group Join Now

गंभीर रूप से घायल हुए कलीम को मेरठ रेफर कर दिया गया उमर पुत्र सलीम ने लड़की पक्ष के राजवीर राहुल निशांत सुमित और प्रशांत के विरुद्ध खतौली थाने में मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया वहीं कुछ दिन बाद मेरठ में उपचार के दौरान कलीम की मौत हो गई जिसे लेकर मृतक पक्ष के लोगों ने बुधवार शाम खतौली हाईवे पर मृतक की लाश को रखकर जाम लगा दिया जाम की सूचना पर मौके पर पहुंची खतौली पुलिस ने मृतक पक्ष के लोगों को आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया ।


सी ओ खतौली डॉ रवि शंकर तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ दिन पूर्व दो पक्षों में छेड़छाड़ को लेकर विवाद हो गया था जिसमें कलीम नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे उपचार के लिए मेरठ मेडिकल भेजा गया था वहां उपचार के दौरान घायल व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस मामले में सभी तथ्यों पर जांच कर रही है।


 

Tags

Share this story