देश के दिल में मोदी! प्रधानमंत्री ने मध्यप्रदेश को ₹19,000 करोड़ की विकास परियोजनाओं की दी सौगात, कहा इसे टॉप राज्य बनाएंगे

 
PM MODI


प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी ने ग्वालियर में  मध्यप्रदेश को ₹19,000 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात दी साथ ही   2.21 लाख पीएम आवासों का "गृह प्रवेशम् "एवं  पीएम आवास (शहरी) में 1355 आवासों व अन्य इकाइयों का "लोकार्पण” एवं 5 राष्ट्रीय राजमार्ग, मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क, इंदौर ग्वालियर, श्योपुर की 3 जल जीवन मिशन परियोजनाएं 9 शहरों में क्रिटिकल केयर ब्लॉक और  आईआईटी इंदौर छात्रावास एवं अन्य भवन किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान उपस्थित रहे।  प्रधानमंत्री ने ग्वालियर में  से दिल्ली - वडोदरा - मुम्बई एक्सप्रेस-वे। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की ग्वालियर, रतलाम परियोजनाएं। विक्रम उद्योगपुरी उज्जैन तथा आईआईटी इंदौर अकादमिक भवन। अटल बिहारी वाजपेयी दिव्यांग स्पोर्ट्स सेन्टर ग्वालियर।  तथा 38 कि.मी. ग्वालियर- सुमावली रेलवे लाइन परिवर्तित आमान का लोकार्पण किया। 

पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने संबोधन में सबसे पहले ग्वालियर की  ऐतिहासिक धरती नमन कर कहा कि राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी, कुशाभाऊ ठाकरे जी और अटल बिहारी वाजपेयी जी को ग्वालियर की मिट्टी ने गढ़ा है।   ग्वालियर ने देश के लिए एक से एक क्रांतिवीर दिए हैं। ग्वालियर,चंबल ने राष्ट्र रक्षा के लिए, हमारी सेना के लिए अपनी वीर संतानें दी हैं।यह धरती अपने आप में एक प्रेरणा है।  

WhatsApp Group Join Now

प्रधानमंत्री ने कहा कि अभी यहां लगभग ₹19 हजार करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्‍यास और लोकार्पण हुआ है।  एक साल में कोई सरकार जितने लोकार्पण एवं शिलान्‍यास का काम नहीं कर सकती, आज एक दिन में हमारी सरकार कर सकती है। बीतों कुछ वर्षों में हमारी सरकार मध्‍यप्रदेश को बीमारू राज्‍य से देश के टॉप-10 राज्‍यों में लेकर आयी है। यहां से अब हमारा लक्ष्‍य मध्‍यप्रदेश को देश के टॉप-3 राज्‍यों में ले जाने का है। 



 प्रधानमंत्री ने कहा कि "मध्यप्रदेश के लिए अगले पांच साल बहुत अहम हैं"हमें पूरे मध्यप्रदेश की तस्वीर बदलनी है। आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर समृद्धि का भी रास्ता है। आज ही झाबुआ, मंदसौर और रतलाम को जोड़ने वाले 8 लेन का लोकार्पण हुआ है।आज ग्वालियर में दिव्यांग साथियों के लिए स्पोर्ट्स सेंटर का उद्घाटन हुआ है।इससे देश में स्पोर्ट्स हब के रूप में ग्वालियर की पहचान और सशक्त होगी। 


मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान की बड़ी बातें


कार्यक्रम में मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने  प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी का  ग्वालियर की पवित्र धरा पर समस्‍त मध्‍यप्रदेश वासियों की ओर से हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया।  सीएम चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री जी आज ₹19 हजार करोड़ की सौगातें लेकर आए हैं।आज 2 अक्टूबर भी है गांधी जी कहते थे कि स्वच्छता में ही ईश्वर निवास करते हैं और गांधी जी के सपनों को हमारे प्रधानमंत्री जी ने साकारा किया है। प्रधानमंत्री  के नेतृत्व में आज एक वैभवशाली, गौरवशाली, संपन्नशाली, शक्तिशाली भारत का निर्माण हो रहा है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि  आज 2 लाख से ज्‍यादा हमारे गरीब भाइयों और बहनों का अपने पक्‍के घर में गृहप्रवेश हो रहा है। मैं सभी को बधाई देता हूं। प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी के आशीर्वाद से मध्यप्रदेश में 47 लाख हेक्टेयर में सिंचाई की व्यवस्था प्रदेश सरकार ने की है। हम इसे बढ़ाकर 65 लाख हेक्टेयर तक ले जायेंगे। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्‍व में आज देश की सीमाएं सुरक्षित हैं और अन्‍न के भंडार भी भरे हुए हैं।मुझे यह कहते हुए गर्व है गेहूं के निर्यात में मध्यप्रदेश, देश में नंबर वन हो गया है।
 

Tags

Share this story