Sambhal Violence: पुलिस ने बरामद किए 41 गोलियों के खाली कारतूस और तमंचे
Updated: Nov 28, 2024, 13:31 IST

Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हुई हिंसा में दंगाइयों द्वारा 41 गोलियां चलाई गईं। पुलिस ने घटनास्थल से इन गोलियों के खाली कारतूस बरामद किए। फोरेंसिक टीम की जांच में विभिन्न बोर के तमंचे के खोखे भी मिले हैं।
फोरेंसिक टीम ने तमंचे के खोखे किए बरामद
उत्तर प्रदेश पुलिस की फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से 12 बोर, 32 बोर और 315 बोर तमंचे के कुल 41 खोखे बरामद किए। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से तमंचे भी जब्त किए हैं।
पुलिस अब मामले की जांच कर रही है
पुलिस ने इस मामले में आरोपियों की पहचान की है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
WhatsApp Group Join Now