Uttar Pradesh: झांसी में एसडीएम की लाल बत्ती वाली गाड़ी पर बार डांसर का ठुमके लगाते वीडियो वायरल, प्रशासन ने लिया संज्ञान

 
Uttar Pradesh: झांसी में एसडीएम की लाल बत्ती वाली गाड़ी पर बार डांसर का ठुमके लगाते वीडियो वायरल, प्रशासन ने लिया संज्ञान

Uttar Pradesh: झांसी का एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में "SDM" लिखी गाड़ी के बोनट पर एक बार गर्ल और एक लड़का साथ में नाचते दिख रहे हैं। गाड़ी का हूटर और लाल-नीली बत्ती भी जलती नजर आ रही है, जिससे लोगों में हैरानी है। यह वीडियो शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के तालौड़ गांव में एक जन्मदिन समारोह का है, जहां बार डांसर को बुलाया गया था।

प्रशासन ने नोटिस जारी किया

वीडियो में दिख रही गाड़ी का नंबर यूपी 93 डीटी 5509 है, जिसे बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण में तैनात एक एसडीएम की बताया जा रहा है। वीडियो के वायरल होते ही प्रशासन ने ओएसडी और फर्म मालिक को नोटिस थमा दिया है। वहीं, झांसी के डीएम ने मामले की जांच के लिए बैठक बुलाकर गाड़ी के इस्तेमाल पर संज्ञान लिया है।

WhatsApp Group Join Now


सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया

वीडियो को मिनाल सुल्तान नाम के एक यूजर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसके बाद लोगों ने यूपी पुलिस को टैग कर मामले में कार्रवाई की मांग की। एसडीएम का कहना है कि गाड़ी उस समय ओएसडी को अटैच की गई थी, लेकिन वे गाड़ी में मौजूद नहीं थे। मामले की जांच जारी है और प्रशासन की ओर से जल्द ही कार्रवाई की संभावना है।

Tags

Share this story