Varanasi Hospital Viral Video: CMS का नर्सों संग डांस, वीडियो देख भड़के डिप्टी CM, दिए जांच के आदेश
Varanasi Hospital Viral Video: दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल में चीफ मेडिकल सुपरिंटेंडेंट (CMS) डॉक्टर दिग्विजय सिंह और अन्य मेडिकल स्टाफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वे नर्सों के साथ ‘काटी रात मैंने खेतों में तू आई नहीं…’ गाने पर थिरकते नजर आ रहे हैं। यह प्रमोशन पार्टी अस्पताल के सेमिनार हॉल में आयोजित की गई थी, जहां चार नर्सों का प्रमोशन होने की खुशी में पार्टी रखी गई थी।
डिप्टी CM ब्रजेश पाठक का सख्त रुख
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने इस वीडियो पर कड़ी नाराजगी जताई और कहा कि अस्पताल की गरिमा को धूमिल करने का प्रयास किया गया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि अस्पताल मरीजों की सेवा का स्थान है, जहां इस तरह की गतिविधियां अस्वीकार्य हैं। पाठक ने वीडियो की जांच के आदेश दिए हैं और वीडियो में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
अरे भई वाराणसी जिला अस्पताल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान नर्सों के साथ CMS डॉ. दिग्विजय सिंह और कर्मचारियों के साथ अगर डांस कर भी लिया तो क्या हुआ डॉक्टर तो पहले से कहते हैं हँसो मौज करो स्वस्थ रहो और यदि डॉक्टर खुद खुश रहेगा तभी तो इलाज भी तो अच्छा करेगा!!#Varanasi pic.twitter.com/ggAHmR2UOV
— Aadesh Shukla आदेश शुक्ला (@aadeshShuklaa) November 13, 2024
वीडियो में CMS और मेडिकल स्टाफ के डांस का विवाद
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस प्रमोशन पार्टी में CMS डॉक्टर दिग्विजय सिंह और मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉक्टर प्रेम प्रकाश सिंह के साथ-साथ पैरामेडिकल स्टाफ भी डांस कर रहा था। कुछ नर्सें यूनिफॉर्म में थीं, जबकि कुछ सिविल ड्रेस में थीं। इस घटना को लेकर जांच जारी है और डिप्टी सीएम ने अधिकारियों से जल्द रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है।