Bajra Til Tikki Recipe: बाजरे की नमकीन टिकियां लगेगी टेस्टी, वीक एंड पर ट्राय करें मिलेट्स रेसिपी

 
Bajra Til Tikki Recipe: बाजरे की नमकीन टिकियां लगेगी टेस्टी, वीक एंड पर ट्राय करें मिलेट्स रेसिपी

Bajra Til Tikki Recipe: बाजरा पोष्टिक मोटा अनाज है और इसके कई यंजन चाव से खाए जाते है. बाजरे का दलिया, रोटी ठंड के दिनों में बहुत लाभदायक भी होता है और बाजरे की टिकिया गर्भवती, धात्री महिलाएं और किशोरियों के लिए बहुत लाभदायक है।

दो सदयों के लिए

तैयारी का समय: 10 मिनिट

बनाने का समय: 10 मिनिट

बनाने की सामाग्री

200 ग्राम बाजरे का आटा

100 ग्राम दही

50 ग्राम तिल

30 ग्राम तेल

100 ग्राम मैथी की पतियाँ चार हरी मिर्च एक इंच अदरक

5 लहसुन की कलियाँ

एक चौथाई चमच राई

एक चौथाई चमच जीरा

स्वादानुसार पिसी लाल मिर्च, हल्दी और धर्म पाउडर

स्वादानुसार नमक

बनाने की विधि

बाजरे के आटे में बारीक कटी हुई मेथी और यार किया हुआ पेट मिला ले।

WhatsApp Group Join Now

दही से इस मिश्रण को गूँथ लें मिश्रण की छोटी-छोटी लोई बनाकर हथेली पर चपटा करें।

कढाई में तेल डालकर गरम होने पर टिकियाँ उसमे डाल और सुनहरा भूरा होने तक उससे तले ।

गरम-गरम टिकियों को घर में बनी चटनी या टोमेटो सौसखा सकते है।

से भी पढ़ें: Fathers Day 2023: इस बार फादर्स डे पर पापा को दीजिये स्मार्ट गैजेट जो हर जगह करेगा हेल्प, जानें क्या हैं टॉप 5 गिफ्ट्स

Tags

Share this story

From Around the Web