Noida News: ईवी इंडिया एक्स्पो में किफायती इलैक्ट्रिक कार और स्कूटी के नए वेरिएंट किए लॉन्च, जानें इसकी खासियतें 

 
Noida News

 


Noida News: ईंधन की बढ़ती कीमत को देखते हुए भारत में इलेक्ट्रिक वाहन नीति को लागू किया गया है,जिसके तहत देश में 2025 तक कुल रजिस्टर्ड गाड़ियों में 25% इलेक्ट्रिक वाहन हो।जाएंगे,इसके लिए सरकार ई चार्जिंग स्टेशन बना रही है वहीं नए इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर सब्सिडी भी दे रही है,लेकिन देश के मेट्रो शहर में बढ़ती भीड़ वालों इलाके और ट्रैफिक की समस्या को देखते हुए अब इसके लिए भी विकल्प तलाश किया जा रहे हैं। हालांकि सिंगल यूजर के लिए अब टू व्हीलर भी इलेक्ट्रिक आ रहे हैं लेकिन एक साथ तीन-चार लोग मार्केट में जाएं और जाम में फस जाए उससे बचाने के लिए अब छोटी और किफायती इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी लॉन्च हो रही है। ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट सेंटर में 12 सितंबर से लेकर 15 सितंबर 2023 तक आयोजित हुए ईवी इलेक्ट्रिक एक्सपो में कई ऐसे मॉडल लांच हुए जोकि बेहद किफायती और बेहतर फीचर के साथ आने वाले टाइम में आपको मिलेंगे।आपको बता दे कि मां लक्ष्मी ई व्हीकल की ओर से जापानी कंपनी याकूजा के साथ मिलकर मिनी कर लॉन्च की है। जिसकी सबसे खास यह है कि अगर आपको बाजार या फिर भीड़भाड़ वाले इलाके में जाना है तो यह गाड़ी आकार में छोटी होने की वजह से भीड़भाड़ वाले इलाके और कम जगह में भी पार्क हो जाएगी। आपको बता दें कि कंपनी द्वारा लांच की गई इस किफायती गाड़ी का प्लांट हरियाणा के सिरसा में लगाया गया है। 

गाड़ी की खासियतें जानें


गाड़ी की खासियत की बात की जाए तो कंपनी ने इसके दो वर्जन में बैटरी की क्षमता दोगुनी की है।एक वर्जन में एक बार में चार्ज होने पर यह करीब 70 किलोमीटर और दूसरी वर्जन में 140 किलोमीटर तक चलती है। एक में 12 वोल्ट के 6 सेल वाली बैटरी और दूसरे वर्जन में 12 सेल वाली बैटरी दी गई है। बाजार में इसकी कीमत 1 लाख 70 हजार रुपए है वही 140 किलोमीटर चलने वाली गाड़ी की कीमत 1 लाख 85 हजार रुपए है वही कार के अंदर के इंटीरियर डिजाइनर की बात की जाए तो गाड़ी चलाने वाले के लिए आगे एक सीट है जबकि गाड़ी में साथ बैठने वालों के लिए पीछे दो सीट बनाई गई है, 75 किलोमीटर की टॉप स्पीड, रियर कैमरा, ब्लूटूथ, पावर ब्रेक,पावर विंडो, एलॉय व्हील और डैशबोर्ड में एलईडी है,इसके साथ ही कार में सनरूफ भी दिया गया हालांकि कर को हल्की और कम कीमत रखने के लिए अभी इसमें एसी की सुविधा नहीं दी है। इसके साथ ही इलैक्ट्रिक स्कूटी इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए भी कंपनी ने कई वेरिएंट लॉन्च किए हैं।

WhatsApp Group Join Now

यनमो कंपनी ने लॉन्च की 5 ई स्कूटी 

डायनमो कंपनी ने 5 ई स्कूटी लॉन्च की है, इसमें आरएफ 1 स्कूटी हाई स्पीड मॉडल है, यह एक बार चार्ज होने पर टर्बो मोड पर लगभग 75 से 80 किलोमीटर चलती है, लो मोड में यह 90 किलोमीटर चलती है वही चार्ज होने में इसको तीन से चार घंटा लगता है। कंपनी का दावा है कि आजकल सभी स्कूटी के दाम 1 लाख से ऊपर है,वही इसकी कीमत 82000 एक्स शोरूम प्राइस रखी गई है। कंपनी ने एंटी थेफ्ट अलार्म समेत सभी स्मार्ट सुविधा भी दी हैं।इसके अलावा पांच लो स्पीड वाली स्कूटी भी लॉन्च की है,सभी स्कूटी में बैटरी अलग से ले जाकर चार्ज करने की व्यवस्था है। बैटरी में आजकल आग लगने की घटना से सबक लेते हुए कंपनी ने लिथियम आयन बैटरी में कुछ बदलाव किए हैं। इससे आग लगने की वजह से सेल ही डिफ्यूज हो जाएंगे। इंडिया एक्स्पो सेंटर में इलेक्ट्रिक वाहनों के भविष्य पर सम्मेलन में चर्चा हुई। ईवी इंडिया एक्सपो के दौरान एक सम्मेलन का आयोजन किया गया इसमें दुनियाभर से आए विशेषज्ञों ने इलेक्ट्रिक वाहनों की उपयोग और उसके भविष्य पर चर्चा की, सम्मेलन में वाहनों के ईंधन के लिए दूसरे विकल्पों पर भी विशेषज्ञ ने चर्चा की।

Noida News: अब नोएडा में भी बना सकते हैं आशियाना, प्राधिकरण की इस योजना से साकार होगा अपने घर का सपना

Tags

Share this story

From Around the Web