Noida News: गाड़ी लूट की घटना का पुलिस ने 4 घंटों में किया खुलासा, मुठभेड़ में बदमाश भी हुआ घायल

 
Noida News: गाड़ी लूट की घटना का पुलिस ने 4 घंटों में किया खुलासा, मुठभेड़ में बदमाश भी हुआ घायल

Noida News: ग्रेटर नोएडा में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है जिसकी वजह से पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने लापरवाह पुलिसकर्मियों को सस्पेंड भी किया है, साथ ही कमिश्नर ने अपराध को रोकने के लिए विशेष अभियान भी चलाने के निर्देश दिए हैं।दादरी थाना इलाके में हुई कार लूट का खुलासा पुलिस ने मात्र 4 घंटे में ही कर दिया और आरोपी से लूटी हुई गाड़ी के साथ अवैध हथियार भी बरामद कर लिए गए है।

मंगलवार रात 11 बजे की वारदात

गौरतलब है मंगलवार की रात लगभग 11 बजे एक युवक लाल कुआं से वैगनआर गाड़ी लेकर अपने घर जा रहा था जब यह युवक दादरी थाना इलाके के कोट टोल प्लाजा पर पहुँचा तो टोल टैक्स से बचने के लिए टोल प्लाजा के पास से होकर जा रहे कच्चे रास्ते की तरफ गाड़ी लेकर जाना लगा इसी दौरान दो बाइक पर चार लड़के वेगनर गाड़ी चला रहे युवक के पीछे से आए और गाड़ी को ओवरटेक कर हथियारों के बल पर बैगनार गाड़ी को लूट लिया। घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस ने कांबिंग की और लूट की घटना को महज़ 4 घंटे में ही खोल दिया। पुलिस की माने तो गाड़ी लूट के बाद दादरी के कोट गांव निवासी बदमाश मेहुल उर्फ मोंटी अपने साथियों के साथ गाड़ी को ठिकाने लगाने के लिए जा रहा था। पुलिस ने इनपुट के आधार पर बदमाशों की घेराबंदी की जिसके बाद क्रॉस फायरिंग में पुलिस ने आरोपी मेहुल उर्फ़ मोंटी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की घेराबंदी के दौरान इसके अन्य तीन साथी मौके से फरार हो गए।

WhatsApp Group Join Now

बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित

फ़रार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी है जल्द ही सबको गिरफ़्तार कर लिया जाएगा। मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश से पुलिस ने लूटी हुई वैगनार गाड़ी और तमंचा भी बरामद किया है। मुठभेड़ की खबर के बाद पुलिस के तमाम अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि भागे हुए बदमाशों की कांबिंग की जा रही है वहीं लूट की घटना को महज़ 4 घंटे में दादरी थाना पुलिस के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने खोल दिया है जिसके लिए पुलिस कमिश्नर की तरफ से खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हज़ार रुपये का ईनाम देने का एलान किया है।

(Reported By Akram Khan… Edited By Shrikant Soni)

ये भी पढ़ें– Noida की हाई राइज सोसाइटी में लिफ्ट टूटने से 70 वर्षीय महिला की मौत, लोगों ने किया हंगामा

Tags

Share this story

From Around the Web