Greater Noida: सीमा हैदर से मिलने रबूपुरा पहुंचे मशहूर अधिवक्ता एपी सिंह को करना पड़ा घंटों इंतज़ार

 
Greater Noida: सीमा हैदर से मिलने रबूपुरा पहुंचे मशहूर अधिवक्ता एपी सिंह को करना पड़ा घंटों इंतज़ार

Greater Noida में आजकल चर्चा का विषय बनी हुई सीमा हैदर (Seema Haider) और सचिन मीणा (Sachin Meena) की लव स्टोरी पर रोज नए खुलासे होने के बाद अब सीमा हैदर मीडिया को जवाब देने से बचने लगी है. आज एक इंटरव्यू के दौरान वह रोने की लगी और मीडिया से दूरी बना ली. दरअसल, सीमा हैदर को लेकर आईबी के इनपुट पर एटीएस यूपी जांच कर रही है हाल ही में सीमा हैदर, उसके पति सचिन मीणा और उसके ससुराल के लोगों से एटीएस ने 36 घंटे तक पूछताछ की थी जिसके बाद कई अहम जानकारी हाथ लगी.

सचिन मीणा के रिश्तेदारों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पूछताछ के बाद रविवार को पुलिस ने सचिन मीणा के दो रिश्तेदारों को बुलंदशहर के थाना अहमदगढ़ इलाके से गिरफ्तार कर लिया बताया जा रहा है कि सचिन मीणा का अहमदगढ़ में नाना का घर है और यहीं पर उसके रिश्तेदारों ने जोकि जन सुविधा केंद्र चलाने का काम करते हैं उन्होंने सीमा हैदर का फर्जी आधार कार्ड तैयार किया था. मीडिया के जमावड़े से दुखी होकर आज सीमा हैदर ने इंटरव्यू देने से मना कर दिया और कहा कि अब मीडिया के सामने जवाब उनके वकील ही देंगे आज दोपहर में मशहूर अधिवक्ता ए पी सिंह जो कि सीमा हैदर के वकील भी हैं वो रबूपुरा पहुंचे लेकिन सीमा हैदर के घर के बाहर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें अंदर जाने नहीं दिया.

WhatsApp Group Join Now

सीमा से मिलने पहुंचे अधिवक्ता एपी सिंह

अधिवक्ता एपी सिंह को उच्च अधिकारियों से बात करने के बाद ही लगभग डेढ़ घंटे के इंतजार के बाद अंदर जाने दिया. गौरतलब है कि एपी सिंह ने सीमा हैदर की तरफ से भारतीय नागरिकता को लेकर महामहिम राष्ट्रपति को याचिका भेजी हैं. सीमा हैदर से मिलने के बाद एडवोकेट एपी सिंह ने कहा कि उन्होंने सीमा हैदर को बताया है कि देश की एजेंसियों को सच बताएं कुछ छुपाने की जरूरत नहीं है क्योंकि सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं हो सकता है. रबूपुरा पहुँचने पर एपी सिंह का गाँव वालों ने ज़ोरदार स्वागत किया.

Tags

Share this story

From Around the Web