Greater Noida: पति ने पत्नी की हत्या कर यमुना नदी में फेंका शव, तीन बच्चों का है पिता
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के जेवर से एक सनसनी भरा मामला सामने आया है. पारिवारिक विवाद के चलते एक पति ने अपनी पत्नी को गला दबाकर हत्या कर दी और फिर उसके शव को यमुना नदी में फेंक आया.
पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपी पति ने चाल चली और अपनी पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कोतवाली पहुंच गया. लेकिन कड़ी पूछताछ में उसने सच उगल दिया. वही अब पुलिस गोताखोरों की मदद से शव को नदी में खोजा रही है.
दरअसल, थाना जेवर के ग्राम छातंगा में पति शरवन अपनी पत्नी ऊषा और तीन बच्चों के साथ रहता है. तभी एक दिन शरवन की ऊषा के साथ लड़ाई हो गई. फिर पारिवारिक विवाद के चलते उसने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी.
इसके बाद वह जेवर थाने पहुंचा और कहा कि उसकी पत्नी घर से गायब हो गई है. लेकिन अलीगढ निवासी लड़की के परिजनों ने तहरीर देकर कहा कि मेरी पुत्री की हत्या उसके पति ने कर दी है तथा शव को कही छिपा दिया है.
फिर शिकायत के आधार कर मृतका के पति को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की गई जिसमें सच उगल दिया. पूछताछ के आधार पर शव को एसडीआरएफ व गोताखोरों की मदद से यमुना नदी तथा अन्य स्थानों पर तलाश किया जा रहा है.
(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Punit Bhardwaj)
ये भी पढ़ें: Greater Noida- हथियारों के बल पर बदमाशों ने जन सुविधा केंद्र में की लूटपाट, घटना CCTV में कैद