Greater Noida: निकाय चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने कसी कमर, जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में की बैठक

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा निकाय अध्यक्ष की सीटों और वार्डों के आरक्षण की अधिसूचना जारी होने के बाद आम आदमी पार्टी ने जिले में निकाय चुनाव की तैयारियों को तेज कर दिया है। इसी कड़ी में सोमवार को आप के ओपी प्लाजा नॉलेज पार्क 2 ग्रेटर नोएडा कार्यालय पर जिला प्रभारी सीएम चौहान की उपस्थिति में निकाय क्षेत्रों के प्रभारियों व पार्टी से चुनाव लड़ने की दावेदारी कर रहे संभावित प्रत्याशियों के साथ जिला अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह जादौन ने बैठक की और आगामी चुनाव को लेकर रणनीति बनाई।
दरअसल, आज आम आदमी पार्टी के ग्रेटर नोएडा कार्यालय पर आगामी निकाय चुनाव के मद्देनजर पार्टी के जिला अध्यक्ष की मौजूदगी में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बूथ प्रबंधन, प्रत्याशी चयन से लेकर उसे जीताने तक की रणनीति पर चर्चा हुई। इस मौके पर जिला प्रभारी सीएम चौहान ने कहा कि निकाय चुनाव जीतने के लिए पार्टी पदाधिकारी अपने-पराये का मोह छोड़कर जिताऊ उम्मीदवारों का चयन करें। वहीं जिला अध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने कहा निकाय चुनाव में पार्टी जिले की सभी नगर पंचायतों और नगर पालिका में चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने के लिए सभी पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
ये लोग रहे मौजूद
इस दौरान पार्टी के पश्चिम प्रांत कार्यकारिणी सदस्य पंडित उमेश गौतम , जिला उपाध्यक्ष राहुल सेठ और दादरी विधानसभा के अध्यक्ष एडवोकेट विवेक शर्मा मौजूद रहे। इसके अलावा नोएडा विधानसभा के अध्यक्ष नितिन प्रजापति, दनकौर प्रभारी उदयवीर मलिक, दादरी नगरपालिका प्रभारी दीपक सिंह राजपूत, जेवर नगर प्रभारी पंडित जय नारायण कौशिक, जिला सचिव आफताब आलम, लकी ठाकुर, शाहरुख, आनंद कुमार ,राहुल सिंह, जावेद आदि ने भी बैठक में हिस्सा लिया।
(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Punit Bhardwaj)
ये भी पढ़ें: Noida- नोएडा में दिल्ली की राह पर चली आप, हाउस टैक्स हॉफ और वॉटर टैक्स माफ करने का किया ऐलान