Greater Noida News: जेवर एयरपोर्ट के पास बसेगी देश की सबसे बड़ी हाईटेक सिटी

 
 Greater Noida News

Greater Noida News:नोएडा का लगातार विकास हो रहा है। शहर आगे बढ़ रहा है।  दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास बने एरोसिटी से भी बड़ा एक और एरोसिटी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट  के पास बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। यह प्रोजेक्ट ग्रेटर नोएडा के बिलासपुर नगर पंचायत के पास बसाया जाएगा।  700 हेक्टेयर जमीन पर बनने वाले इस प्रोजेक्ट को लेकर जोर-शोर से तैयारी शुरू हो गई है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कहा है कि फेज- 2 के लिए मास्टर प्लान- 2041 के तहत 713.27 स्क्वायर किमी क्षेत्र में एरोसिटी बसाने की तैयारी शुरू हो गई है। बता दें कि इस जगह को बाद में ईस्टर्न परिफेरल, वेस्टर्न पेरिफेरल, एनएच-34, दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग, देहरादून और लखनऊ रेलवे मार्ग के अलावा यमुना एक्सप्रेसवे समेत दिल्ली-एनसीआर के लगभग सभी मार्गों से जोड़ा जाएगा। 

ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण ने प्लान भेजा 

ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण ने अपने फेज -2 मास्टर प्लान के तहत एक भव्य एरोसिटी विकसित करने की योजना तैयार कर उत्तर प्रदेश शासन को भेजा है। यह एयरोसिटी ग्रेटर नोएडा की 700 एकड़ जमीन पर बसाई जाएगी। इसमें आवासीय, कमर्शियल, संस्थागत समेत कई तरह के प्रोजेक्ट शामिल होंगे। बता दें कि फेज-2 मास्टर प्लान के तहत 40 हजार हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित होनी हैं।ग्रेनो प्राधिकरण ने 44 लाख की आबादी को ध्यान में रख कर यह योजना तैयार की है। 

WhatsApp Group Join Now

ग्रेटर नोएडा में बसेगा एक और एरोसिटी

ग्रेनो प्राधिकरण ने फेज- 1 और फेज-2 में 71 हजार हेक्टेयर जमीन प्राधिकरण किसानों से अधिग्रहण करके शहर बसाएगा। इसके बाद ग्रेनो का कुल क्षेत्रफल 71327.63 हेक्टेयर हो जाएगा। इसी के तहत ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने फेज-2 के मास्टर प्लान को अंतिम रूप दे रहा है। प्राधिकरण ने मास्टर प्लान को बनाते समय नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को भी ध्यान में रखा है।  यही कारण है कि प्राधिकरण ने यमुना प्राधिकरण क्षेत्र से सटे अपने इलाके में एरोसिटी विकसित करने की योजना बनाई है।

Tags

Share this story