Noida: थाना-113 क्षेत्र में हाई टेंशन तार के खंभे पर चढ़ा युवक, आसपास के लोगों की मदद से सुरक्षित उतरा गया नीचे
Nov 10, 2024, 15:28 IST
Noida: थाना-113 क्षेत्र में एक युवक हाई टेंशन तारों के खंभे पर चढ़ गया, जिससे आसपास के लोग हैरान रह गए। युवक हाई टेंशन तारों की चपेट में आने से बाल-बाल बचा। स्थिति को गंभीरता से लेते हुए लोगों ने उसे नीचे उतरने के लिए मनाना शुरू किया।
कड़ी मशक्कत के बाद युवक को सुरक्षित उतारा गया
#Noida के थाना 113 क्षेत्र में एक युवक हाई टेंशन तारों के खंभे पर चढ़ा, हाई टेंशन तारों की चपेट में आने से बाल-बाल बचा युवक।@noidapolice @Uppolice #Noida #viralvideo pic.twitter.com/MFszovcAuE
— The Vocal News Hindi (@tvn_hindi) November 10, 2024
कड़ी मशक्कत और लोगों के समझाने के बाद आखिरकार युवक खंभे से नीचे उतर आया। आसपास के लोगों की सूझबूझ और सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया। स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।