Noida का मॉडर्न स्कूल बना अखाड़ा, छात्राओं में मारपीट का वीडियो वायरल

Noida के सेक्टर-11 स्थित मॉडर्न स्कूल के बाहर छात्राओं के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में छात्राएं स्कूल की यूनिफॉर्म में एक-दूसरे से हाथापाई करती नजर आ रही हैं।
घटना का विवरण
यह घटना स्कूल के मुख्य द्वार के बाहर हुई, जहां स्कूल के समय के बाद कुछ छात्राओं के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि वह मारपीट में बदल गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 30 सेकंड के वीडियो में छात्राएं एक-दूसरे के बाल खींचती और धक्का-मुक्की करती दिखाई दे रही हैं।
प्रयास किए गए बीच-बचाव के
देखिए अब मॉडर्न स्कूल सेक्टर-11 का वीडियो आया सामने !!
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) October 19, 2024
जिसमें छात्राओं में जमकर हुई स्कूल के बाहर हाथा-पाई मारपीट !!
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल !!#ViralVideo #noidakhabar @noidapolice pic.twitter.com/Psc77df37t
कुछ छात्र और छात्राएं बीच-बचाव करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन लड़ने वाली छात्राएं रुकी नहीं। यह घटना स्कूल में अनुशासन की कमी को उजागर करती है और यह चिंता का विषय है।
स्कूल प्रशासन की प्रतिक्रिया
हालांकि इस घटना पर स्कूल प्रशासन की कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया अभी तक सामने नहीं आई है। वीडियो वायरल होने के बाद, उम्मीद की जा रही है कि स्कूल इस मामले पर जांच करेगा और उचित कार्रवाई करेगा।