Noida News: नशे के काले कारोबार पर पुलिस का कड़ा प्रहार,  गिरफ्त में आरोपी, 370 किलो अवैध गांजा भी जब्त

 
Noida News: नशे के काले कारोबार पर पुलिस का कड़ा प्रहार,  गिरफ्त में आरोपी, 370 किलो अवैध गांजा भी जब्त

Noida News:  देश की राज़धानी दिल्ली से सटा यूपी का पहला और सबसे हाईटेक शहर गौतमबुद्धनगर है। शहर में तमाम बड़ी मल्टीनैशनल कंपनी और शिक्षा के बड़े संस्थान हैं इसीलिए शहर को शिक्षा का हब भी कहा जाता है।यहां युवा पीढ़ी अपना भविष्य बनाने के लिए अच्छे शिक्षण संस्थान में एडमिशन लेती है लेकिन नशे के सौदागर भी यहां सक्रिय रहते हैं।  यही वजह है कि कई बार नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भारी मात्रा में मादक पदार्थ भी पुलिस ने समय-समय पर बरामद कर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। ज़िले में युवा पीढ़ी को नशे की चपेट में लेने के लिए कई तस्कर इलाके में सक्रिय है। नशे के काले कारोबार से जुड़े तस्करों को सलाखों के पीछे भेजने के लिए पुलिस भी लगातार मुस्तैद रहती हैं।ताजा मामला ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना इलाके का है जहां दादरी थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय और एंटी नार्कोटिक्स सेल के प्रभारी पवन कुमार ने एक गुप्त सूचना पर नशे के काले कारोबार पर बड़ा प्रहार किया है।

पुख़्ता सूचना के बाद पुलिस का एक्शन

पुख़्ता सूचना के बाद दादरी बाईपास पर पुलिस चेकिंग कर रही थी जहां पुलिस ने एक कैंटर को रोका, कैंटर की तलाशी ली तो वह अंदर से खाली था लेकिन अपराधी लाख शातिर हो पुलिस भी अपराध की जड़ तक पहुंची जाती है ऐसा यहाँ भी देखने को मिला,दादरी थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने कैंटर को बारीकी से देखा तो पता लगा कि कैंटर की खाली बॉडी में आरोपियों ने बेहद शातिर ढंग से वेल्डिंग कर तस्करी के लिए गुप्त स्थान  बनाया हुआ था जिसके अंदर 370 किलो गांजा छुपाया हुआ था।एक नजर देखने में आपको महसूस भी नहीं हो सकता कि कैंटर के अंदर इतनी बड़ी मात्रा में अवैध गाँझा छिपाया हुआ है।

WhatsApp Group Join Now

दो तस्करों को किया गिरफ्तार- एडिशनल डीसीपी

एडिशनल डीसीपी ने बताया की पुलिस ने कैंटर के साथ दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है जिनमें एक का नाम अर्जुन साहू है जोकि बरेली का रहने वाला है वही दूसरे युवक का नाम सोहनपाल है जोकि एटा का रहने वाला है। पकड़े गये गाँझे की मार्केट वैल्यू की बात कि जाये तो इसकी क़ीमत तक़रीबन 45 लाख रुपये है।पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह सस्ते दामों पर उड़ीसा से अवैध गांजा खरीद कर झारखंड होते हुए सोनभद्र की सीमा में प्रवेश कर उत्तर प्रदेश में दाखिल होते हैं।दिल्ली एनसीआर में सप्लाई के लिए छोटे-छोटे तस्करों को अवैध गांजा मुहैया कराकर मोटे दाम कमाते हैं। ग्रेटर नोएडा में शिक्षा का हब होने की वजह से यहां तस्कर अधिक सक्रिय हैं क्योंकि शिक्षण संस्थानों के आसपास गाँझा आसानी से महंगे दाम पर बेच दिया जाता है।गौरतलब है कि दादरी थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने गौतमबुद्धनगर में कई थानों में अपनी तैनाती के दौरान शहर पर बदनुमा धब्बा लगाने वाले नशे के कई सौदागरों को गिरफ़्तार कर इस सिंडिकेट को तबाह किया है।हाल ही में सुजीत उपाध्याय ने में बीटा 2 थाना इलाक़े में पकड़ी गई 300 करोड़ की अवैध ड्रग्स फ़ैक्ट्री के खुलासे भी अहम भूमिका निभाई थी।

ये भी पढ़ें- Delhi-NCR और Noida में तेजी से फैला Eye Flu, आखिर क्या है बीमारी की वजह

Tags

Share this story

Icon News Hub