Greater Noida Authority CEO ने किया औचक निरीक्षण, 4 दलालों को पकड़कर की पूछताछ,अफसरों को लगाई फटकार

 
Greater Noida Authority CEO ने किया औचक निरीक्षण, 4 दलालों को पकड़कर की पूछताछ,अफसरों को लगाई फटकार

ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण की इमारत जितनी ऊंची है उससे कहीं ऊंची यहां भ्रष्टाचार की दीवारें हैं, यही वजह है कि यहां किसी भी विभाग से जुड़ा काम हो अगर आम आदमी जाता है तो उसको महीनों परेशान किया जाता है लेकिन अगर कोई दलाल पहुंच जाता है तो महीनों का काम भी चंद घंटों में कर दिया जाता है। अथॉरिटी के अंदर हर विभाग में लगभग दलालों का बोलबाला है। कर्मचारियों के साथ सिंडिकेट में शामिल हुए यह दलाल मोटी कमाई खुद भी करते हैं और अथॉरिटी के कर्मचारियों को भी करवाते हैं,ऐसे में अगर दलालों की शिकायत होती है तो प्राधिकरण के अधिकारी अपना पल्ला झाड़ लेते हैं और खुद को पाक साफ बता देते हैं लेकिन आज बुधवार को सीईओ रवि कुमार एनजी  प्राधिकरण में बने 6% आबादी वाले विभाग का औचक निरीक्षण किया और लोगों से बात की।

सीईओ ने कर्मचारियों को फटकार लगाई

निरीक्षण करने मौके पर पहुंच गए करीब आधे घंटे तक कर्मचारी, ओएसडी और वहां पर मौजूद लोगों से बात की, साथ ही सीईओ ने किसानों के काम को पेंडिंग करने को लेकर भी कर्मचारियों को फटकार लगाई लेकिन सीईओ अधिकारी और कर्मचारियों से जवाब तलब कर ही रहे थे इसी बीच सीईओ को किसी ने खबर भी दे दी कि प्राधिकरण में औचक निरीक्षण के दौरान भी कुछ दलाल घूम रहे हैं जो यहां पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं।दलालों के आने पर ही काम किया जाता है, सीईओ इतना सुनते ही आग बबूला हो गए और उन्होंने प्राधिकरण में घूम रहे 4 दलालों को पकडवा कर बुलवा लिया और उनसे पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि यह सभी यहां पर दलाली करते हैं। दलालों की पहचान सीईओ के साथ मौजूद एक सहायक मैनेजर ने की थी।

WhatsApp Group Join Now

एग्रीमेंट कर जमीन की खरीद-फरोख्त का खुलासा

दलालों पर आरोप है कि यह किसानों से कुछ वकीलों के माध्यम से उनके भूखंड का एग्रीमेंट कर जमीन की खरीद-फरोख्त करने का काम करते हैं। गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण का 6% आबादी वाला विभाग किसानों की भूमि का अधिग्रहण होने के बाद आवासीय भूखंड आवंटन करता है। 6% आबादी वाले विभाग को लेकर किसान लगातार शिकायत कर रहे थे कि कर्मचारी उनका काम नहीं करते इसलिए उनको दलालों के माध्यम से ही काम करवाना पड़ता है।बुधवार को सीईओ के द्वारा पकड़े गए दलालों के धरपकड़ अभियान के बाद कर्मचारियों में भी हड़कंप मचा हुआ है,वहीं दलालों को लेकर सीईओ ने कर्मचारियों को साफ निर्देश दिया है कि अगर आगे से कोई भी दलाल मिला तो सख्त कार्यवाही की जाएगी।दलालों को आगे से प्राधिकरण में नहीं देखने की चेतावनी देते हुए छोड़ दिया गया है।

(Reported By Akram Khan… Edited By Shrikant Soni)

ये भी पढ़ें– Noida की हाई राइज सोसाइटी में लिफ्ट टूटने से 70 वर्षीय महिला की मौत, लोगों ने किया हंगामा

Tags

Share this story

From Around the Web